नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा न करें वाहन चालक – आयुक्त

योजना राज्य

मेदिनीनगर – नगर आयुक्त रवि आनंद ने मेदिनीनगर के कोयल रिवर फ्रंट परिसर के अंदर पार्क की गयी बाइक को रविवार शाम जब्त कर स्थानीय थाना को सुपुर्द कर दिया। बता दें कि कोयल रिवर फ्रंट परिसर के अंदर वाहन पार्क करने की सख्त मनाही है। आये दिन कोयल रिवर फ्रंट परिसर में अनावश्यक रूप से वाहन खड़ी कर दी जाती है। जिसके मद्देनजर नगर आयुक्त ने यह कार्रवाई की है। इस बाबत नगर आयुक्त रवि आनंद ने बताया कि शहर में नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर वाहन जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने लोंगो से अपील किया कि कोयल रिवर फ्रंट परिसर के आस पास कचरा न फैलाएं, इसे साफ व स्वच्छ रखें ये हमारी नैतिक जिम्मेवारी होनी चाहिए। नगर निगम क्षेत्र को सुंदर व स्वच्छ बनाने में नगर निगम प्रशासन का सहयोग करें ताकि हम स्वच्छ वातावरण का सुखद लाभ ले सके।