अररिया : बरदबट्टा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स चेयरमैन को बेखोफ अपराधियो ने गोली मारी, अपराधियो की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
अपराधियो की पहचान व गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ की नेतृत्व में SIT टीम गठित
अररिया, 30 नवंबर (के.स.)। अब्दुल कैय्युम, जिला के पलासी प्रखंड के बरदबट्टा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स चेयरमैन संतोष मंडल को शनिवार को उरलाहा चौक पर दो युवकों द्वारा गोली मार कर घायल कर दिया। गोली उस वक्त मारा गया जब पीड़ित संतोष मंडल उरलाहा चौक पर अपना चार चक्का में बैठा हुआ था। उसी समय बाइक से सवार होकर दो युवक आकर उन्हें पसली में गोली मार दिया। स्थानीय ग्रामीण व परिजनों ने आनन फानन में उन्हें पलासी सीएचसी लाया। जहां पर उनका प्राथमिक उपचार प्रभारी चिकित्सक की देखरेख में किया गया। इधर प्रभारी चिकित्सक जहांगीर आलम ने बताया कि पीड़ित का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया गया है। वही घटना की सूचना पर पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सीएचसी पहुच कर घटना की जानकारी ली। घटना की सूचना पर पीड़ित पैक्स चेयरमैन के परिजनों में काफी अफरा तफरी का माहौल हैं। उधर घटना को लेकर उरलाहा चौक पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करते हुए अपराधियो की गिरफ्तारी की मांग की। इधर एसपी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया हैं कि घटना स्थल पर एफएसएल टीम साक्ष्य संकलन कर रहा हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियो की पहचान की गई हैं। अपराधियो की पहचान व गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में SIT टीम गठित कर ली गयी हैं। अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये छपेमारी अभियान चलाया जा रहा है। अपराधियो की गिरफ्तारी को लेकर उरलाहा चौक पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।