नवेंदु मिश्र
छतरपुर – छतरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नौशाद आलम ने छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में संचालित विभिन्न पेट्रोल पंप संचालको के साथ बैठक की जिसमे निम्न निर्देश दिया गया-
1. सभी संचालको से बोतल डब्बा वैगेरह में तेल नही देने का निर्देश देते हुए कहा कि इससे तेल ले रहे लोगो का उद्देश्य पता नही चलता है।
2. साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवारों के अत्यधिक मामले बिना हेलमेट के कारण होती है।इस परिस्थिति में बिना हेलमेट के वाहन चालकों को किसी सूरत में तेल नही दिया जाय
3. उन्होंने कहा कि नाबालिगों को पेट्रोल पम्प पर तेल देना नही है। ऐसे लोगो को अभिभावकों को भी नाबालिगों को वाहन न दे ऐसी बाते बतानी है।
4. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी को बेहतरीन तरीको से संचालन के साथ ऐसा रखना है। जिससे जरूरत पर जांच की जा सके।
5. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि अग्निशमन,पिने के पानी का समुचित व्यवस्था के साथ शौचालय की व्यवस्था अनिवार्यता है।
बैठक में हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार, छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार, पीपरा थाना प्रभारी बिमल कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।