ब्रेकिंग न्यूज़

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें।…

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ– केजरीवाल को अंतरिम जमानत, मोदी बोले- करप्शन से लूटे ₹17000 करोड़ लोगों को लौटाए; यौन शोषण मामले में बृजभूषण पर आरोप तय*

*1* PM मोदी बोले- कांग्रेस हिंदू विरोधी पार्टी, टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन कर समाज में जहर घोल रही, उसे आपकी चमड़ी का रंग पसंद नहीं

*2* आज पीएम मोदी की ओडिशा में तीन रैलियां, कंधमाल, बोलांगीर और बरगढ़ में चुनावी सभा करेंगे

*3* चौथे चरण का चुनाव आज शाम छह बजे थम जाएगा चुनावी प्रचार, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी जनता

*4* राहुल गांधी ने स्वीकार किया पूर्व जजों का फेस-टू-फेस बहस वाला न्योता, बोले – मैं तैयार, मोदी नहीं मानेंगे –

*5* प्रियंका बोली- अय्यर का बयान पुराना तो आज चर्चा क्यों, कहा- मणिशंकर ने पाकिस्तान पर कब बात की; BJP को वास्तविक मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहिए

*6* खरगे का आरोप- अशांति फैलाने की ताक में हैं प्रधानमंत्री; कहा- तीन चरणों के मतदान से मोदी-शाह चिंतित

*7* लोकसभा चुनाव-2024: शाह बोले- ममता बनर्जी अपने वोट बैंक के लिए CAA का विरोध कर रहीं, वे बंगाल में बम धमाके करवाती हैं

*8* केजरीवाल 39 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए, कहा- देश को तानाशाही से बचाना है, मैं इससे लड़ रहा हूं; 1 जून तक जमानत मिली

*9* केजरीवाल आज हनुमान मंदिर जाएंगे, कल तिहाड़ से निकलने के बाद जनता और भगवान का धन्यवाद किया था; 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

*10* पीएम मोदी ने शरद पवार को दी अजित और एकनाथ से हाथ मिलाने की सलाह, राकांपा संस्थापक ने किया पलटवार

*11* पवार ने जोर देकर कहा कि देश में एकता बनाए रखने के लिए सभी धर्मों को शामिल किया जाना चाहिए और साथ लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के हालिया भाषण समुदायों के बीच दरार पैदा करने के अनुकूल रहे हैं, जो देश के लिए खतरनाक है। न तो मैं और नही मेरे सहयोगी ऐसे काम करेंगे, जहां चीजें राष्ट्र हित में नहीं होंगी।

*12* ‘कांग्रेसियों के दिमाग का निकल गया दिवाला, 4 जून को होगा 400 पार, जश्न की तैयारी करो’! – सीएम भजनलाल

*13* पहलवानों के यौन शोषण मामले में बृजभूषण पर आरोप तय, दिल्ली कोर्ट ने कहा- 5 शिकायतों में पर्याप्त सबूत; एक शिकायत खारिज की

*14* टाटा मोटर्स का सालाना मुनाफा 1000% बढ़ा, कंपनी का भारतीय कारोबार कर्ज मुक्त, 6 रुपए प्रति शेयर के लाभांश का ऐलान

*15* दिल्ली-एनसीआर में आंधी, बारिश और तेज हवाओं के चलते मौसम पूरी तरह बदल गया। आंधी में कई जगह पेड़ गिरे और यातायात बाधित हुआ। वाहनों को नुकसान पहुंचा और दिल्ली से 9 उड़ानें जयपुर के लिए डायवर्ट करनी पड़ीं।

*16* गुजरात की प्लेऑफ उम्मीदें कायम, चेन्नई को 35 रन से हराया; सुदर्शन-शुभमन की सेंचुरी, गिल ने IPL का 100वां शतक लगाया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!