लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भाजपा प्रदेश कार्यालय पटना में एनडीए समर्थित भाजपा के पटना साहिब लोकसभा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद के जन आशीर्वाद सभा मैं उपस्थित…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:- होकर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि साथियों आप लोग के समक्ष आया हूं और आप लोग पहले से ही संकल्प ले चुके हैं जहां एक तरफ आप लोगों की अहम भूमिका बिहार की 40 की 40 सीटें एनडीए के प्रत्याशियों को जीतने को लेकर है तो वही हमारे अभिभावक रविशंकर प्रसाद को लेकर यही आपका दृढ़ संकल्प दिखता है । आप सबसे, अपनी तरफ से, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के तरफ से सिर्फ यह आग्रह करने आया हूं कि आदरणीय रविशंकर प्रसाद एक अहम भूमिका रही, मेरे नेता मेरे पिता आदरणीय रामविलास पासवान जी को इस गठबंधन के साथ जोड़ने को लेकर। 2014 में इनके वजह से ही मेरे नेता मेरे पिता और हम लोगों ने लोक जनशक्ति पार्टी ने फैसला लिया एनडीए गठबंधन के हिस्सा बनने मे। इसमे रविशंकर प्रसाद जी की अहम भूमिका रही। और जीवन के हर उतार-चढ़ाव में एक अभिभावक के तौर पर रविशंकर प्रसाद जी हम लोगों के साथ जुड़े रहे । बस यही आग्रह करने आया हूं, चिराग पासवान भी इसमें पूरा योगदान देगा कि आने वाले दिनों में कैसे हर बार से ज्यादा अंतराल से इस बार रविशंकर प्रसाद जी जीतकर जाएं ।यही आग्रह आप सबसे भी है, ज्यादा से ज्यादा मतों से रवि शंकर प्रसाद जी को जीताकर भारत के संसद में भेजने का काम करें।
वहीं दूसरी ओर चिराग पासवान सरोवर वाटिका कैमूर में एनडीए सासाराम प्रत्याशी शिवेश राम जी के द्वारा आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया । आगे श्री चिराग ने एनडीए समर्थित काराकाट लोकसभा प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में सुअरा, हवाई अड्डा मैदान डेहरी, रोहतास मे विशाल नामांकन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां की जनता ने उपेंद्र कुशवाहा को जीताने का मन बना लिया है। आप लोगो से आग्रह करने आया हूं आप लोग इन्हें ज्यादा अंतराल से जीताकर भारत के संसद मे भेजने का काम करें।इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने दिया।