*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
1* पीएम मोदी 3 दिन के ओडिशा दौरे पर: बोले- ओडिशा, हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में जीत कार्यकर्ताओं का सामर्थ्य, पॉलिटिकल एक्सपर्ट के होश उड़े
*2* पीएम ने कहा कि उन्होंने देश को गलत दिशा में ले जाने के लिए लोगों को गुमराह करना शुरू कर दिया है। झूठ और अफवाहों की उनकी दुकान पिछले 75 सालों से चल रही है। उन्होंने अब अपने मिशन को और तेज कर दिया है। उनकी गतिविधियां अपने देश से प्यार करने वाले लोगों के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन रही है
*3* ओडिशा में पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरा, कहा- चुनावी हार से गुस्साए विपक्षी देश के खिलाफ कर रहे साजिश
*4* शिवसेना ने CM के बदले गृह और वित्त मंत्रालय मांगा, भाजपा देना नहीं चाहती, इसलिए मुंबई में होने वाली महायुति की बैठक टली
*5* पहले तय करें CM का नाम, फिर होगी आगे की बात; महाराष्ट्र में BJP को शिवसेना-NCP का दो टूक जवाब
*6* डीजीपी सम्मेलन में पीएम मोदी का संबोधन आज, अमित शाह बोले- साइबर अपराध से निबटने के लिए बनेगी रणनीति
*7* जमानत मामलों में सुनवाई में तेजी लाने का निर्देश समाधान नहीं’, शीर्ष कोर्ट ने कहा- लंबित केस जल्द निपटाएं
*8* खड़गे बोले-कांग्रेस में ऊपर से नीचे तक बदलाव की जरूरत, हमें चुनावी रणनीति में सुधार करना होगा, माहौल पक्ष में मतलब जीत की गारंटी नहीं
*9* “‘एकता की कमी और एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी से नुकसान हुआ’, CWC बैठक में कांग्रेस की चुनावी हार पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
*10* कांग्रेस का आरोप- महाराष्ट्र चुनाव में हुआ हेर-फेर, निर्वाचन आयोग पर साधा निशाना; राष्ट्रीय आंदोलन शुरू करने का एलान
*11* महाराष्ट्र में बस हादसा, 12 की मौत, 16 घायल, बाइक सवार को बचाने के दौरान बस रेलिंग से टकराकर पलटी, 30 से ज्यादा यात्री सवार थे
*12* क्या फिर अडानी विवाद की भेंट चढ़ जाएगा ये संसद सत्र, जेपीसी से जांच की मांग पर अड़ा विपक्ष
*13* सीमा विवाद पर बोले जयशंकर, PM मोदी ने जिनपिंग के साथ बैठक के दौरान मतभेदों को निपटाने पर दिया जोर
*14* कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया ने PM मोदी से की मुलाकात, दो सिंचाई परियोजनाओं के लिए तत्काल मंजूरी मांगी
*15* मध्य प्रदेश उज्जैन में भाजपा उपाध्यक्ष के साथ हाथापाई, मंत्री और सांसद के सामने जमकर हुआ हंगामा; आपस में भिड़े कार्यकर्ता
*16* बटेंगे तो कटेंगे, हिंदू जन मानस को समझाएं, मिशन 2027 के लिए सीएम योगी का मंत्रियों को साफ निर्देश
*17* जुलाई से सितंबर के बीच GDP ग्रोथ घटकर 5.4%: यह 21 महीने में सबसे कम, एक साल पहले इकोनॉमी 8.1% की दर से बढ़ रही थी
*18* आज पुडुचेरी के पास दस्तक देगा फेंगल चक्रवात, समुद्र में उठ रहीं ऊंची लहरें; अलर्ट पर प्रशासन
*============================*