प्रमुख खबरें

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

गुड्डू कुमार सिंह :-1* पीएम मोदी ने लक्षद्वीप में 1150 करोड़ की योजनाएं लॉन्च की, बोले- 10 साल में हमने उन राज्यों पर फोकस किया, जिस पर ध्यान नहीं दिया गया

*2* रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनगरी को साफ-सुथरा बनाने का संकल्प लिया है। इसी के चलते उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर देश से अयोध्या को सबसे स्वच्छ शहर बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि देशभर के लोगों से प्रार्थना है कि मकर संक्रांति के दिन से छोटे-मोटे तीर्थ स्थलों पर स्वच्छता का अभियान चलाया जाना चाहिए

*3* जंतर-मंतर पर कुश्ती को लेकर फिर से प्रदर्शन शुरू, निशाने पर बजरंग पूनिया, साक्षी और विनेश फोगाट

*4* ड्राइवर्स हमारी अर्थव्यवस्था के पहिए, केंद्र परेशान न करे’, हिट एंड रन कानून पर प्रियंका ने उठाए सवाल

*5* ‘संसद में सांसद के तौर पर एंट्री नहीं’, निष्कासन पर महुआ मोइत्रा को राहत नहीं, SC में 11 मार्च को अगली सुनवाई

*6* पेट्रोलियम मंत्री ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की खबर को बताया अफवाह, बोले – तेल कंपनियों से नहीं हुई कोई बातचीत

*7* अडाणी-हिंडनबर्ग केस में सुप्रीम कोर्ट का SIT जांच से इनकार, सेबी को जांच के लिए और 3 महीने का समय दिया, अडाणी बोले- सत्यमेव जयते

*8* वकील की ऊंची आवाज पर भड़के CJI, चंद्रचूड़ बोले- 23 साल में किसी ने ऐसे बात नहीं की, धीमे बोलें नहीं तो बाहर कर दूंगा

*9* पटना में इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, क्रू मेंबर ने बताया खराबी है, वापस लौटा विमान; सभी यात्री सुरक्षित

*10* नीतीश कुमार बन सकते हैं I.N.D.I.A के संयोजक, लालू, खड़गे और पवार के साथ वर्चुअल मीटिंग की; सीट शेयरिंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा

*11* झारखंड CM के करीबियों के 12 ठिकानों पर ED रेड, मीडिया सलाहकार के घर लॉकर तोड़ा गया; कोलकाता-राजस्थान में भी तलाशी

*12* शिवराज बोले- कई बार राजतिलक होते-होते वनवास हो जाता है, बुधनी में कहा- तुम्हें छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा; सुनकर रो पड़ी ‘लाड़ली बहनें’

*13* गोगामेड़ी हत्याकांड पर राजस्थान में 15 जगह NIA के छापे, पिलानी से लॉरेंस गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, हरियाणा में भी 10 जगहों पर रेड

*14* अरविंद केजरीवाल आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे, जांच एजेंसी ने तीसरी बार समन जारी किया था, AAP बोली- चुनाव के पहले नोटिस क्यों

*15* असम में बस-ट्रक की टक्कर, 12 की मौत, 30 घायल, कोहरे के कारण एक्सीडेंट हुआ, बस में सवार 45 लोग पिकनिक मनाने जा रहे थे

*16* UP और MP में सुबह बारिश, 12 राज्यों में काेहरा, दिल्ली में 26 ट्रेनें लेट; राजस्थान, बिहार समेत 11 राज्यों में बरसात हो सकती है

*17* साउथ अफ्रीका 55 रन पर ऑलआउट, भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर, 24 ओवर भी नहीं खेल सके; सिराज को 6 विकेट,सेंचुरियन में पहला टेस्ट जीतकर दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे है। टीम इंडिया दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज बराबरी पर समाप्त करना चाहेगी।

*18* लगातार दुसरे दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर
*================================*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button