ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

विधायक मद से निर्मित दो पथों का विधायक ने किया अनावरण।।…

गुड्डु कुमार सिंह:-गडहनी। नगर पंचायत गड़हनी के बिचली पट्टी में विधायक मनोज मंज़िल ने विधायक निधि से गोवर्धन पहाड़ के चारो तरफ पीसीसी कार्य एवं गोवेर्धन पहाड़ से कब्रिस्तान के अंतिम छोर तक पीसीसी पथ का उद्घाटन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन राम छपित राम के द्वारा किया गया।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यह रास्ता सालों से जर्जर था लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।बरसात में स्थिति नारकीय हो जाती थी।करीब 30 फीट गड्ढा था, पानी भर जाने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी।इससे पूर्व में भी 14,86,500 रुपये की लागत से आंगनबाड़ी से गोवेर्धन पहाड़ तक सड़क बनाया गया था।अब गोवेर्धन पहाड़ से कब्रिस्तान के अंतिम छोर तक 1499300 रुपये की लागत से बनाया गया साथ ही गोवेर्धन पहाड़ के चारो तरफ 323300 रुपये की लागत से  पीसीसी कार्य कराया गया।कुल 3309100 रुपये का काम कराया गया।सड़क बन जाने से किसानों, लोगों को कब्रिस्तान जाने,गोवर्धन पहाड़ जाने में काफी सहूलियत होगी।प्रमुख नेताओं में रामायण यादव, राम बाबू यादव, ज़फर आलम, आरवाईए नेता धनकिशोर रजक, हरिनारायण साव, सिक्का जी, अनीस जी, अरशद परवेज, विशाल, विकास, विकास मल्होत्रा, उज्ज्वल भारती, सहित सैकड़ों जनता मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!