अररिया पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि।
बरामदगी :
- देशी पिस्टल- 01 पीस
- 7.65 एमएम का जिन्दा कारतुस-01 पीस।
- चोरी की मोटरसाईकिल-06
अररिया/धर्मेन्द्र सिंह/अब्दुल कैय्यूम, जिला के बौसी थाना क्षेत्र से गुरुवार की रात्रि हुई दो बाइक की चौरी के मामले में थाना कांड संख्या 07/2023 दर्ज की गई हैं। जिस में मो० अबु समा उर्फ घोलटा सा०-बौसी को नामजद किया गया हैं। बाइक की बरामदगी को लेकर 19 जनवरी को रात्रि बौसी थानाध्यक्ष किंग कुंदन की अध्यक्षता में पुलिस बलों द्वारा वांछित अभियुक्त मोहम्मद अबू समा उर्फ घोलटा के घर छपेमारी की गई। जिस अभियुक्त मो० अबु समा भागने में सफल रहे। उनके घर की तलाशी के क्रम में उनके घर के बिछावन के तकिया के नीचे से एक देशी पिस्टल एवं 7.65 का जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस मामले में 19 जनवरी 23 को धारा 25 (1-बी)/26/35 सशत्र अधिनियम के तहत प्रथमिकि दर्ज की गई। नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये बौसी पुलिस ने सघन अभियान चलाकर 20 जनवरी को सुबह वांछित अभियुक्त मो० अबु समा उर्फ घोलटा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में उनके बताए गए विभिन्न स्थानों से चोरी की छह बाइक बरामद किया गया। इस मामले में बौसी थाना में कांड संख्या 18/2023 दर्ज हैं।
गौरतलब हो कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास हैं। उनके खिलाफ बौंसी थाना कांड संख्या-07/23, दिनांक-08.01.23 धारा-413/414 भा०द०वि०, बाँसी थाना कांड संख्या-15/23, दिनांक-19.01.23 धारा-25 (1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम। बौंसी थाना कांड संख्या-18/2023, दिनांक 20.01.2023 धारा-413/414 भादवि के तहत मामला दर्ज हैं। उक्त कार्रवाई बौसी थानाध्यक्ष किंग कुन्दन की नेतृत्व में किया गया। जिस में पु०अ०नि० विकास मौर्या बौंसी थाना अनुसंधानकर्त्ता। स०अ०नि० भरत प्रसाद यादव बाँसी थाना एवं सशस्त्र बल शामिल थे।