अररिया : एन्टी लीकर टास्क फोर्स की टीम ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ छह तस्कर को किया गिरफ्तार, दो कार जब्त

breaking News District Adminstration अपराध ताजा खबर प्रमुख खबरें राज्य

अररिया/धर्मेन्द्र सिंह, एन्टी लीकर टास्क फोर्स की टीम ने नगर थाना और आरएस ओपी पुलिस के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लग्जरी वाहन से विदेशी शराब के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 28 कार्टन में बन्द 235 लीटर प्रतिबंधित विदेशी शराब को बरामद किया है। शराब के खेप को पश्चिम बंगाल से तस्करी कर सुपौल ले जाया जा रहा था।अररिया पुलिस की एलटीएफ अर्थात एन्टी लिकर टास्क फोर्स ने गुप्त सूचना पर नगर थाना और आरएस ओपी पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए यह कामयाबी हासिल की। कार्रवाई आरएस ओपी थानान्तर्गत धामा गांव के पास की गई। पुलिस ने दो लग्जरी वाहन से शराब के बड़े खेप को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है और पुलिस तस्करों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को खंगालने में जुट गई है। गिरफ्तार किये गये सभी तस्कर द्वारा बराबर इस तरह के कार्यों को अंजाम देने की सूचना पुलिस को प्राप्त हो रही थी और इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यह कामयाबी हासिल की।