District Adminstrationब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : डीएम की अध्यक्षता में जिलास्तरीय जल एवं स्वच्छता समिति कि बैठक आयोजित।

बैठक में मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2022-23 में ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु प्रखंडों से प्राप्त DPR का अनुमोदन एवं राशि हस्तान्तरण पर चर्चा।

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, डीएम इनायत खान की अध्यक्षता में सोमवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति कि बैठक आहूत की गई। जिला मुख्यालय समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आयोजित बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि हुई। इस क्रम में डीएम द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2022-23 में ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु प्रखंडों से प्राप्त DPR का अनुमोदन एवं राशि हस्तान्तरण पर चर्चा, प्रत्येक ग्राम पंचायतों में WPU (Waste Processing Unit) का निर्माण मनरेगा निधि से कराने पर चर्चा, चयनित ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायतों के द्वारा बिहार वित्तीय नियमावली के अनुरूप सामग्री कय पर चर्चा, वित्तीय वर्ष 2022-23 में चयनित ग्राम पंचायतों में प्रचार-प्रसार का कार्य कराने पर चर्चा, गोवर्धन योजना के अन्तर्गत जिले को प्राप्त लक्ष्य 01 के अनुरूप ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य पर चर्चा, Plastic Waste Management Unit अधिष्ठापन करने हेतु जिले को प्राप्त 02 लक्ष्य के विरुद्ध प्रखंडों के चयन पर चर्चा, वित्तीय वर्ष 2022-23 में चयनित ग्राम पंचायतों में स्वच्छता कर्मी के चयन पर चर्चा, वित्तीय वर्ष 2022-23 में चयनित ग्राम पंचायतों के पंचायत क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष या मुखिया एवं सदस्य का जिला स्तर पर प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित करने पर चर्चा, जिला स्तर पर प्रखंड एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों का प्रशिक्षण एवं उन्मुखीकरण पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में विकास आयुक्त मनोज कुमार, संबंधित जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button