राज्य के 200 प्रखण्डों के प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों में “तरकारी आउटलेट” संरचना बनाने की स्वीकृति
संरचना का निर्माण कार्य अधिकतम 6 माह में
संरचना निर्माण का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण संबंधित P.V.C.S. एवं वेजफेड द्वारा
आउटलेट निर्माण कार्य में तकनीकी सहायता बिहार राज्य भण्डार निगम द्वारा
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/तरकारी आउटलेट” के माध्यम से लोगों को ताजी सब्जियाँ उचित मूल्य पर उपलब्ध हो सकेगा : माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग, डॉ० प्रेम कुमार
सहकारिता विभाग द्वारा राज्य के सब्जी उत्पादक किसानों को संगठित करते हुए उनके सब्जियों के बिक्री हेतु एक स्थायी प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है। राज्य में गठित लगभग 500 प्रखण्डस्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों में प्रखण्ड अन्तर्गत सब्जी की खेती करने वाले किसानों को सदस्यता प्रदान किया जा रहा है। इसका उद्देश्य इन किसानों के सब्जियों का उचित मूल्य दिलाते हुए स्थायी बाजार उपलब्ध कराना है। सहकारिता विभाग ने राज्य के 200 प्रखण्डों के प्राथमिक सब्जी उत्पादक समितियों (P.V.C.S.) में तरकारी आउटलेट बनाने की स्वीकृति प्रदान की है।माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग, डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि सभी प्रखण्डों में “तरकारी आउटलेट” के निर्माण होने से लोगों को स्थानीय एवं ताजी सब्जियाँ उचित मूल्य पर उपलब्ध हो सकेगी तथा सब्जी उत्पादक किसानों के लिए बिचौलिया रहित स्थायी बाजार उपलब्ध होगा। इस योजना का आरंभ करते हुए उनके द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई तथा उन्होंने कहा कि P.V.C.S. में तरकारी आउटलेट निर्माण योजना अंतर्गत प्रति इकाई 7.44 लाख की लागत से 200 प्रखंडों के प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों (P.V.C.S.) में आउटलेट का निर्माण कराया जा रहा है। प्रति आउटलेट हेतु 15×10 वर्ग फीट का prefabricated structure तैयार किया जाना है। आउटलेट में प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समितियाँ (P.V.C.S.) किसानों से अधिप्राप्ति की गयी सब्जियों का बिक्री करेंगे।
प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समितियाँ (P.V.C.S.) में आउटलेट निर्माण के लिए पचास प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा समिति को अनुदान के रूप में दिया जाएगा। इस आधारभूत संरचना के निर्माण कार्य को पूर्ण करने की अधिकतम समय सीमा छह माह है। इस संरचना निर्माण का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण संबंधित सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन संघ तथा वेजफेड द्वारा किया जाएगा। बिहार राज्य भंडार निर्माण निगम आउटलेट निर्माण कार्य में तकनीकी सहायता प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि सभी प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों (P.V.C.S.) में 1.14 करोड़ रूपये की दर से आधारभूत संरचनाओं यथा-कोल्ड स्टोरेज, गोदाम, ग्रेडिंग-सॉर्टिंग प्लेटफॉर्म, स्थानीय मंडी का भी निर्माण कराया जा रहा है। अब तक 39 (उनतालीस) प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों (P.V.C.S.) में इस प्रकार के अधिसंरचना निर्माण की विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। किन्तु कई स्थानों पर तकनीकी कारणों से सब्जी आऊटलेट के निर्माण में व्यवहारिक समस्या उत्पन्न हो रही है।
“तरकारी आउटलेट” निर्माण योजना बिहार सरकार की एक प्रमुख पहल है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक सब्जी सहकारी समिति एवं किसानों द्वारा उत्पादित सब्जियों के विपणन के लिए बाजार उपलब्ध कराना, सब्जियों के बिक्री को बढ़ावा देना एवं उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण ताजा सब्जी उपलब्ध कराना है।
इसके अलावा सब्जी उत्पादक किसानों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य दिलाना एवं सहकारी समितियों के मध्य परस्पर सहयोग की भावना जागृत करना है।