सभी विधान सभा के प्रभारी बनाए गए। *9 जून को होगा प्रशिक्षण शिविर। *राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे उदघाटन।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०)के द्वारा बिहार विधान सभा के सभी 243 सीटों के लिए बिहार विधान सभा प्रभारी बना दिया गया है।बनाए गए सभी नए विधान सभा प्रभारीयों की एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।यह प्रशिक्षण शिविर 9 जून को बिहार विधान परिषद के उपभवन सभागार में आयोजित किया गया है।इस कार्यक्रम का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन जी करेंगे।इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री वर्तमान टेकारी विधायक डॉ अनिल कुमार जी भी उपस्थित रहेंगे साथ ही पार्टी के बाराचट्टी की विधायिका ज्योति मांझी जी,इमामगंज की विधायिका दीपा मांझी जी और सिकंदरा के विधायक प्रफुल मांझी जी भी उपस्थित रहेंगे।इसके अलावा प्रदेश संगठन प्रभारी श्री राजेश रंजन जी,प्रदेश प्रधानमहासचिव अविनाश,कमाल परवेज,शमिता शर्मा,कुमार शुभम आदि लोग उपस्थित रहेंगे।