बिहार में उपचुनाव के मतगणना के पश्चात मिली चारों सीटों पर एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में प्रचंड जनादेश से एनडीए के सभी घटक दलों के साथ लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश कार्यालय में खुशी की लहर देखी गई।…
संजय कुमार सिन्हा/ पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को मिठाईयां खिलायें और आतिश-बाजी की गई। पटाखों की गूज से मानों होली और दीवाली सा नजारा देखा गया। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा झारखण्ड के चतरा सीट पर पार्टी के प्रत्याशी जनार्दन पासवान को मिली जीत को लेकर पार्टी में दोगुनी खुशी की लहर से कार्यकर्ता और नेता ढोल-नगाड़ों के थाप पर झूमते नजर आयें। चतरा में भी पार्टी की प्रचंड जीत को लेकर झारखण्ड प्रभारी माननीय सांसद अरूण भारती जी ने मुंह मीठा कराकर बधाई दी। वहीं पार्टी के प्रधान कार्यालय नई दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री चिराग पासवान जी को महाराष्ट्र, बिहार उपचुनाव के चारों सीटों पर एनडीए की जीत और झारखण्ड के चतरा विधानसभा सीट पर पार्टी के प्रत्याशी की प्रचंड जीत को लेकर बधाई दी। इस अवसर पर पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार के माननीय मुख्यमंत्री और बिहार भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल जी से मिलकर उन्हें बधाई प्रेषित की।
बिहार में चारों सीटों पर एनडीए के जीत को लेकर श्री चिराग ने एक्स पर पोस्ट किया है कि बिहार में भी 2025 विधानसभा चुनाव की नींव तैयार कर दी गई है। उपचुनाव में कई ऐसे गढ़ हैं जिसे ध्वस्त किया गया। चारों सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल की है। मेरे पिता चाहते थे कि झारखंड विधानसभा में भी पार्टी का प्रतिनिधित्व हो, आज उस सपने को पूरा करने की शुरूआत हुई है। पार्टी ने चतरा की सीट जीतकर झारखंड में अपना खाता खोलने का काम किया है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व माननीय केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री चिराग पासवान जी ने चतरा के मतदाताओं के प्रति आभार जताया है, श्री चिराग ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि विधानसभा के समस्त मतदाताओं का मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने प्रत्याशी श्री जनार्दन पासवान जी को अपना प्यार, स्नेह और आशीर्वाद दिया। ये प्रचंड जीत मेरे नेता-मेरे पिता श्रद्धेय रामविलास पासवान जी को समर्पित है जिनका एक लंबे समय से सपना था कि झारखंड में भी लोक जनशक्ति पार्टी का प्रतिनिधित्व हो। आज मुझे बेहद खुशी है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिन-रात कड़ी मेहनत कर उनके सपनों को साकार किया। आने वाले दिनों में और भी कई राज्यों में पार्टी का विस्तार किया जाएगा। पार्टी का हर एक राज्यों में मजबूत जनाधार हो इसके लिए हम सब प्रतिबद्ध है। साथ ही मैं विश्वास दिलाता हूं कि अपने वायदे के अनुरूप चतरा विधानसभा को एक सशक्त, विकसित और शिक्षित चतरा बनाने के लिए जनार्दन पासवान जी आप सबों के बीच सदैव समर्पित रहेंगे। मैं, मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एवं एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का भी आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने अपने सेवा और सम्पूर्ण समर्पण भाव से इस जीत में अपना अमूल्य योगदान दिया।
सभी 4 सीटों पर एनडीए की प्रचंड जीत पर देवतुल्य मतदाताओं का हृदय से आभार प्रकट करता हूं। यह जीत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के कुशल नेतृत्व वाली डबल इंजन की एनडीए सरकार के जनकल्याणकारी नीतियों, सुशासन की प्रतिबद्धता एवं राष्ट्रहित में लिए गए निर्णय के प्रति प्रचंड जनविश्वास को प्रदर्शित करती है। एनडीए के डबल इंजन की सरकार में बदलते बिहार की नई पहचान और विकास, विश्वास व आत्मनिर्भरता के साथ बढ़ते कदम पर महान जनता का समर्थन है। मैं एनडीए के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं का भी आभार प्रकट करता हूं।
श्री चिराग ने अपने एक्स पोस्ट पर महाराष्ट्र में एनडीए की प्रचंड जीत की बधाई दी है। महाराष्ट्र में प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनी। ये अपने में बहुत ऐतिहासिक जीत है।