ताजा खबर

तमाम बड़ी खबरें…

गुड्डू कुमार सिंह;-➡️लखनऊ- CM योगी ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की समीक्षा की, विकसित भारत की परिकल्पना में हर नागरिक की भूमिका-CM, 26 जनवरी तक जन जन तक पहुंचे विकसित भारत संकल्प यात्रा, प्रदेश के 57,709 ग्राम पंचायतों में पहुंचेगी यात्रा- सीएम, 2,341 नगरीय क्षेत्रों तक पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा, हर पात्र जन को लोक कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ेगी-सीएम, गांवों की उपलब्धियों का होगा उत्सव- सीएम योगी, उत्कृष्ट कार्य करने वालों का होगा अभिनन्दन-सीएम, इसमें सभी सरकारी विभागों की होगी भूमिका- सीएम, ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की तैयारियों की समीक्षा की, सफल आयोजन के लिए बनाएं ठोस कार्ययोजना- सीएम.

➡️लखनऊ- ऊर्जा निगम के 10 XEN को UPPCL अध्यक्ष की चेतावनी, प्रदेश में कार्य में सर्वाधिक पीछे रहने वाले पर चेतावनी, विद्युत कार्य,योजनाओं में प्रगति न मिलने पर चेतावनी, UPPCL अध्यक्ष ओटीएस की प्रतिदिन समीक्षा कर रहे , वीडियों कांफ्रेन्सिंग में अधिशाषी अभियन्ताओं को निर्देश, बेहतर परिणाम न आने पर 10 XEN को सख्त चेतावनी दी , कार्यों में सुधार दिखना चाहिए अन्यथा कार्रवाई-अध्यक्ष, बरेली-।। के मुख्य अभियन्ता को कारण बताओ नोटिस, शाहजहांपुर के SE, XEN को कारण बताओ नोटिस जारी.

➡️लखनऊ- विधायक अब्बास अंसारी को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, असलहा लाइसेंस फर्जीवाड़ा मामले में जमानत खारिज,m हाईकोर्ट ने अब्बास अंसारी की जमानत खारिज की , जनप्रतिनिधि के तौर पर ऐसा कृत्य गंभीर विषय-HC, अभियुक्त से हजारों कारतूस बरामद किए गए-HC, ऐसे कारतूस स्पोर्ट्स शूटिंग में प्रतिबंधित है-हाईकोर्ट.

➡️लखनऊ- सत्या बिजनेस पार्क बिल्डिंग में आग पर काबू , भगदड़ में 2-3 कर्मचारी मामूली रूप से घायल, कैनरा बैंक से सटे रुद्रा रियल स्टेट में लगी थी आग, 80 के करीब कर्मचारी बिल्डिंग में थे मौजूद, सभी कर्मचारियों को बिल्डिंग से निकाला गया, रुद्रा रियल स्टेट ऑफिस में AC में लगी थी आग , कैनरा बैंक का कुछ हिस्सा आग की चपेट में आया, दमकल की 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, हाइड्रोलिक मशीन ने 1 घंटे की मशक्कत बुझाई आग.

➡️लखनऊ- इलाहाबाद HC के मुख्य न्यायाधीश बने मनोज गुप्ता, 22 नवंबर को अपना दायित्व संभालेंगे मनोज गुप्ता, 21 नवंबर को मुख्य न्यायाधीश होंगे सेवानिवृत्त, मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर कल होंगे रिटायर, HC के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बने मनोज गुप्ता.

➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का राजस्थान दौरा कल, 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी, डूंगरपुर,चितौड़गढ़ में होगी सीएम योगी की जनसभा, भीलवाड़ा और उदयपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित.

➡️लखनऊ- हलाल सर्टिफिकेशन पर CM योगी का बड़ा फैसला, मुख्यमंत्री योगी ने मामले की जांच STF को सौंपी, हजरतगंज कोतवाली में दर्ज हुआ था मुकदमा

➡️गाज़ियाबाद- मेरठ कैंट का सेनेटरी इंस्पेक्टर गिरफ्तार,सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने किया गिरफ्तार,योगेश यादव को कोर्ट में पेश किया गया,30 नवम्बर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया,दुकानों के निर्माण के एवज में मांगी थी 25 हजार की घूस,15 हजार घूस लेते किया रंगे हाथों गिरफ्तार.

➡️बरेली- अवैध संबंधों के चलते पति ने की पत्नी की हत्या, कल खेत में मिला था पत्नी का अधजला शव, हत्यारा पति लगातार पुलिस को कर रहा था गुमराह, सख्ती से पूछताछ के बाद पति ने कबूल किया, शाही थाना के खेऊ की गौटिया क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी.

➡️महराजगंज- पराली समस्या न बनकर आय का बनेगा साधन, किसानों से पराली खरीदेगी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन, IOC ने 5 एफपीओ से किया अनुबंध, प्रतिवर्ष 7 हजार टन निर्धारित मूल्य पर लगी IOC, चीनी मिलों में जैविक खाद व बायोगैस का होगा उत्पादन, 7 हजार टन भविष्य में 70 हजार टन का लक्ष्य- डीएम, जनपद के ब्लॉक मिठौरा से शुरू हुआ कार्य- डीएम .

➡️गाजियाबाद- एंजल मॉल में चल रहे बार में एंट्री को लेकर मारपीट, बाउंसरों और युवकों में जमकर हुई मारपीट, एक बाउंसर के सिर में आई गंभीर चोट, घटना सीसीटीवी में हुई कैद, मुकदमा दर्ज, कौशांबी थाना क्षेत्र के एंजल मॉल का मामला.

➡️एटा – दबंगों ने 4 महिलाओं सहित 5 लोगों को जमकर पीटा, मामूली कहासुनी को लेकर नामदज दबंगों ने पीटा , गंभीर हालत में सभी घायल पहुंचे मेडिकल कॉलेज, घायलों का चल रहा है मेडिकल कॉलेज में उपचार, घटना की सूचना पर गांव में जांच करने पहुंची पुलिस, 5 लोगों पर घर में घुसकर पीटने का आरोप, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव पूठ की घटना.

➡️कौशांबी- रेप पीड़िता की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या, हाल ही में जमानत पर रिहा होकर आया था आरोपी, आरोपी हत्या के मामले में जमानत पर हुआ था रिहा, हत्या आरोपी के भाई पर दर्ज है दुष्कर्म का मुकदमा
लड़की की हत्या से परिजनों में मचा कोहराम , वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, महेवाघाट थाना क्षेत्र के ढेरहा गांव की घटना.

➡️बहराइच – बेखौफ दबंगों का सरकारी अस्पताल में तांडव, घायल युवक का इलाज कराने आए परिजनों को पीटा, लाठी-डंडों के साथ धारदार हथियारों से किया हमला, ठेले से बाइक की हुई थी भिडंत, सूचना के काफी देर बाद पहुंची पुलिस, कोतवाली नानपारा क्षेत्र का मामला.

➡️फतेहपुर – पर्यावरण के दुश्मन बन गए वन माफिया, वन विभाग की मिलीभगत से काट रहे हरे पेड़, प्रतिबंधित हरे वृक्षों पर चल रहे इलेक्ट्रॉनिक आरा, सोशल मीडिया में पेड़ काटने का वीडियो वायरल, किशनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी गांव का है वीडियो.

➡️अमरोहा- अज्ञात कारणों से कॉटन क्रॉप के गोदाम में लगी आग , गोदाम में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को दी सूचना, देहात थाना क्षेत्र के अतरासी ओवर ब्रिज का मामला.

➡️उत्तरकाशी – सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों का मामला, फूड लाइफ पाइप से मजदूरों को भेजा गया खाना, पाइप लाइन के जरिए मजदूरों को भेजा गया भोजन, पहली खेप में केला और जूस मजदूरों को भेजा गया, आज 6 इंच चौड़ी पाइपलाइन टनल में डाली गई थी

➡️दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट का अग्रिम जमानत को लेकर बड़ा फैसला,सेशन कोर्ट,हाईकोर्ट के पास जमानत देने की शक्ति होगी-SC,गिरफ्तारी से पहले जमानत देने की शक्ति होगी-SC,FIR जब्त करने वाले जांच अधिकारी को नोटिस जारी होगा,उचित मामले में कोर्ट को अग्रिम जमानत देने का विवेक होगा-SC.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button