फिल्मी दुनिया

**अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे और अंजना सिंह के साथ भोले बाबा की भक्ति में झूमा पटना का बापू सभागार**

गुड्डू कुमार सिंह/पटना: सावन का महीना और भोले बाबा की भक्ति, इस खास मौके पर पटना के बापू सभागार में एक अद्भुत महफिल सजी। बी4यू भोजपुरी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम “ऐसा वर दो महादेव” में भोजपुरी सिनेमा की प्रसिद्ध अदाकाराएं अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे, और अंजना सिंह ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

बापू सभागार में जब इन सितारों ने मंच संभाला तो पूरा सभागार भोले बाबा की भक्ति में झूम उठा। अक्षरा सिंह ने अपनी दिलकश आवाज और अदाओं से महादेव की महिमा का गुणगान किया, वहीं आम्रपाली दुबे ने अपनी नृत्य और अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंजना सिंह ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से महफिल को और भी खास बना दिया। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को महादेव की भक्ति में डूबो दिया और सभी ने खुलकर तालियों से स्वागत किया।

इस कार्यक्रम में अन्य प्रमुख कलाकारों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। शुभी शर्मा, रितेश पाण्डेय, स्मिर्ति सिन्हा,अंकुश राजा, सपना चौहान, संजना पाण्डेय, नीलम गिरी, आकाश गहरवार, प्रशांत सिंह, और लाडो मधेशिया ने भी अपनी-अपनी विशेष प्रस्तुतियों से महफिल को और भी जीवंत बना दिया।

जो लोग इस अद्भुत महफिल का हिस्सा नहीं बन सके, उनके लिए एक खुशखबरी है। बी4यू भोजपुरी चैनल पर 15 अगस्त को इस कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। यह प्रसारण शाम 6 बजे होगा, जिससे सभी दर्शक घर बैठे ही इस भव्य महफिल का आनंद उठा सकेंगे और भोले बाबा की भक्ति में सराबोर हो सकेंगे।

बी4यू भोजपुरी के संदीप सिंह और यशी फिल्म्स के अभय सिन्हा ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी कलाकारों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महादेव की भक्ति और श्रद्धा को जन-जन तक पहुंचाना था, जिसे पूर्ण सफलता मिली है। इस तरह के आयोजनों से न केवल लोगों को मनोरंजन मिलता है बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों का प्रचार-प्रसार भी होता है।

सावन के इस पावन महीने में महादेव की भक्ति में झूमते हुए पटना के बापू सभागार ने एक नई ऊँचाई को छू लिया। श्रद्धालुओं के दिलों में महादेव के प्रति आस्था और प्रेम की ज्योति और भी प्रबल हो गई है। “ऐसा वर दो महादेव” कार्यक्रम ने सभी को यह संदेश दिया कि भगवान शिव की भक्ति में डूबकर ही सच्चा सुख और शांति प्राप्त की जा सकती है।

इस प्रकार, “ऐसा वर दो महादेव” कार्यक्रम ने पटना के श्रद्धालुओं को एक अद्भुत अनुभव प्रदान किया और यह यकीनन सावन के महीने का सबसे यादगार कार्यक्रम बन गया। सभी श्रद्धालुओं ने महादेव की भक्ति में झूमते हुए इस महफिल का भरपूर आनंद लिया। 15 अगस्त को बी4यू भोजपुरी पर इस कार्यक्रम का प्रसारण देखना न भूलें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button