किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्यस्वास्थ्य

किशनगंज : बगलबाड़ी मनरेगा भवन में फैमिली नर्सिंग होम द्वारा फ्री मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

जिला में शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अत्याधिक काम करने की आवश्यकता : हाजी अली राजा सिद्दीकीकिशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बगलबाड़ी पंचायत के हाट होला में स्थित मनरेगा भवन में रविवार को फैमिली नर्सिंग होम किशनगंज के सौजन्य से फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जहां इस अवसर पर डा निहारिका रानी दिगर डाक्टरों ने रोगियों को देखा और लगभग दो सौ रोगियों का चेकअप के साथ उन्हें मुफ्त दवाईयां दी गई। फैमिली नर्सिंग होम के संचाकक आमिर मिनहाज के नेतृत्व में आयोजित इस फ्री मेडिकल कैम्प पर बगलबाड़ी पंचायत मुखिया श्रीमती सबिश्ता बेगम एंव मुखिया प्रतिनिधि शकील अहमद अंजूम ने प्रसन्न्ता व्यक्त किया एंव कहा कि ऐसे मेडिकल कैम्प आयोजित होने से लोगों को घर बैठे मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हो जाती हैं। इस अवसर पर यहां पहुंचे समाज सेवी हाजी अली रेजा सिद्दिकी ने फैमिली नर्सिंग होम के संचालक आमिर मिन्हाज को बधाई दिया और कहा की किशनगंज जिला में शिक्षा के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अत्याधिक काम करने की जरूरत है। उन्होने कहा कि आज बातें तो बहुत लोग बना लेते हैं मगर धरातल पर काम कम ही देखने को मिलता है लेकिन समाज में आमिर मिन्हाज जैसे लोग भी हैं जो समाज की बेहतरी के लिये काम करके एक मिसाल पेश करते है। हम इनकी भावनाओं की कद्र करते हैं एंव इस फ्री मेडिकल कैम्प के सफल आयोजन के लिए इन्हें बधाई देते हैं। हाजी अली रेजा सिद्दिकी ने कहा कि किशनगंज जिला के विभिन्न प्रखंडों के दूर दराज गांव में ऐसे फ्री मेडिकल कैम्प की बहुत सख्त आवश्यकता है। जो लोग भी जिस पैमाने पर भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रहे हैं वह अपने अपने स्तर से ऐसे फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया करें। जिससे गरीबों की दुआयें भी मिलेंगी और समाज में दिगर लोगों के लिये सकारात्मक संदेश भी जायेगा। उक्त कैम्प के सफल आयोजन में आमिर मिनहाज, मोनाजिर अहसन, जफर हुसैन, अरविंद कुमार राय, संजय कुमार यादव, दिपक कुमार, सीमा एंव रफीक इत्यादी ने अहम योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button