राजनीति

विपक्ष के पास नहीं है कोई मुद्दा, केंद्र में मोदी के नेतृत्व में बनेगी ** एनडीए की सरकार गणेश कानू।…

ललित नारायण शारदा/जदयू के वरिष्ठ नेता पार्टी के प्रदेश सचिव सह बेगूसराय जिला संगठन प्रभारी श्री गणेश कानू आज झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार श्री रामप्रीत मंडल के समर्थन में लगातार छठवें दिन अपने टीम के सहयोगी ललित नारायण शारदा के साथ सघन जनसंपर्क अभियान किया और आज उन्होंने सखुआ महदेवा बेलही ,भवानीपुर, करियौत औरहा में वैश्य समाज से तीर छाप पर वोट देने की अपील की मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 18 वर्षों का स्वर्णिम शासन जिसमें विकास की गंगा बढ़ रही है हर क्षेत्र में विकास आज हो रहा है बिहार के विकास की चर्चा विदेश में हो रही है एवं देश विदेश से लोग आते ही जानकारी लेते हैं की सीमित संसाधन में आज बिहार कैसे आगे बढ़ रहा है
साथ ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी ने देश का मान बढ़ाया है हम बिहारी हैं तथा भारतीय हैं आज गर्व से कहते हैं कि मैं बिहारी हैं और हम भारतीय हैं चाहे धारा 370 की समस्या हो कश्मीर की समस्या हो राम मंदिर का बनकर तैयार होना जैसा समस्या एक उदाहरण है हर क्षेत्र में काम न्याय के साथ हो रहा है विकास भी हर क्षेत्र में ये तो दिख भी रहा है की आज बिहार के किसी कोने में जाने के लिए 4से 5 घंटा काफी है।

यह मोदी जी की गारंटी है बिहार के 40 सीट में 40 सीट एनडीए हम लोग जीत रहे हैं और 400 पार भी कर रहे है।

इस अभियान में स्थानिय नेता पूर् (जद यू0) ललित नारायण शारदा जी,सतीश कुमार दिनेश गुप्ता अरविंद कुमार संतोष गुप्ता प्रेम कुमार एवं मेरे सहयोगी, थे!

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!