*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
पटना डेस्क:-1* इटावा में मोदी बोले- इस चायवाले ने शाही परंपरा तोड़ी, मुलायम को याद किया; शिवपाल की चुटकी ली, कहा-दिल की बात जुबान पर आ गई
*2* मोदी बोले- कांग्रेस ने सालों तक हिंदुओं की उपेक्षा की, भास्कर से इंटरव्यू में कहा- भ्रष्टाचारियों को जेल तो जाना ही होगा
*3* राजनाथ सिंह बोले- राहुल गांधी में आग नहीं, लेकिन कांग्रेस हिंदू-मुस्लिमों को बांटने की कोशिश कर आग से जरूर खेल रही है
*4* PoK के लोग खुद भारत में शामिल होना चाहेंगे’, कश्मीर को लेकर राजनाथ सिंह का बड़ा दावा
*5* म्यूचुअल फंड से शेयर मार्केट में शिफ्ट हुए राहुल गांधी, 25 कंपनियों में इन्वेस्टमेंट, 20 साल में 40 गुना बढ़ी संपत्ति;
*6* अमित शाह कर रहे हैं राजस्थान में बीजेपी की सीटें कम होंगी, वजह भजनलाल या वसुंधरा राजे,एक इंटरव्यू में शाह ने कहा ,1=2 सिटें कम हो सकती है
*7* सियासी जानकार इस बयान से अलग-अलग सियासी मायने निकाल रहे हैं,एक वर्ग का कहना है कि वसुंधरा की अनदेखी बीजेपी को भारी पड़ सकती है, दुसरे वर्ग का कहना है कि सीएम भजनलाल ने गहलोत सरकार की लोक लुभावन योजना को बंद कर दिया है, सीएम जनता के सामने गहलोत जैसी योजनाएं रखनें में सफल नहीं हुए हैं
*8* बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के दौरान राजस्थान की 7 सीटों को कमजोर माना है, कमजोर सीटों में दौसा, झुंझुनूं, बाड़मेर,चूरु, नागौर, सीकर, करौली-धौलपुर,का नाम शामिल हैं,इन सीटों पर बीजेपी प्रत्याशीयों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी और दुसरे स्टार प्रचारकों की सभाएं हुईं, लेकिन नतीजा ज्यादा अच्छा नहीं रहा,इसकी एक बड़ी वजह भीतरघात भी है
*9* लोकसभा चुनाव-2024, आंध्र प्रदेश में अमित शाह बोले- तेलुगु की जगह अंग्रेजी को प्राथमिक शिक्षा में लाना चाहती है जगन मोहन सरकार
*10* कर्नाटक सेक्स स्कैंडल पीड़ितों को आर्थिक मदद देगी सिद्धारमैया सरकार, कांग्रेस बोली- PM बताएं प्रज्वल का सच क्यों छिपाया; एचडी रेवन्ना SIT की हिरासत में
*11* CJI बोले- क्लास 5 में मुझे छड़ी से मार पड़ी, शर्म के मारे माता-पिता को नहीं बता पाया था, 10 दिन हाथ छिपाना पड़ा
*12* प्याज निर्यात से प्रतिबंध हटाने से पहले EC से ली गई अनुमति, केंद्र ने कहा- कीमतें स्थिर रहेंगी
*13* कांग्रेस को मप्र में एक और झटका, बीना विधायक निर्मला BJP में शामिल, सीएम यादव की सभा में थामा कमल
*14* ‘चुनाव के बाद कांग्रेस छोड़ता तो गद्दारी होती’, इंदौर में मीडिया से बोले बम- झंडे नहीं लगे, सभा के लिए कोई राजी नहीं, संगठन साथ नहीं, क्या करता?
*15* राजस्थान=सवाई माधोपुर में अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, छह की मौत; दर्शन के लिए रणथंभौर जा रहा था परिवार
*16* 7 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, MP-UP में तापमान 42º, आंध्र प्रदेश में 46º; रिसर्च – 2 दिन लू चले तो जान का जोखिम 14.7% तक ज्यादा