देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

देश की सेवा पहली प्राथमिकता:-अंजन झा

मधुबनी-2008 बैच सीआरपीएफ कैडर के बहुमुखी प्रतिभा के धनी,शान्त स्वभाव मृदुभाषी एवं तीखे तेवर वाले श्री अंजन कुमार झा बिहार प्रदेश के मधुबनी जिला अंतर्गत पंडौल प्रखंड के बुधन झा टोला के मूल निवासी हैं।श्री झा लगभग 4 वर्ष से वैष्णों देवी में सहायक कमांडेंट के रुप में पदस्थापित थे एवं उन्होनें यहाँ एक से बढ़कर एक उल्लेखनीय कार्य कर कई बार विभिन्न पदको से सम्मानित भी हुए हैं।इनकी कार्यशैली एवं देश के प्रति समर्पित सेवाभाव को देखकर बिहार के मुखिया नीतश कुमार ने भी सम्मानित किया।फिलवक्त अंजन झा को उप कमांडेंट में प्रन्नोति मिली हैं एवं उनकी पोस्टिंग असम में हई है। उप कमांडेंट बनने पर पंडौल में खुशी का माहौल हैं।अंजन का मानना हैं की देश सेवा से बड़ा न कोई कर्म हैं न कोई धर्म।उन्हें गर्व हैं की देश की सेवा करने का मौक़ा मिला है।

रिपोर्ट-न्यूज़ रिपोटेर

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!