ज्योतिष/धर्मताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़योजनाराज्यविचार

बजरंगबली की कृपा और राम भक्तों की सेवा से ऐतिहासिक होगा श्री राम नवमी – युगल किशोर

केवल सच – पलामू

मेदिनीनगर  – पूरे देश की तरह पलामू जिला में भी रामनवमी पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पलामू जिला में श्री महावीर नवयुवक दल जनरल पूरी तैयारी के साथ रामनवमी पर्व को ऐतिहासिक बनाने के लिए लगी हुई है। रामनवमी पर्व का इस वर्ष आगाज हो चुका है। जिसकी शुरुआत प्रथम मंगलवारी से शोभा यात्रा निकालकर किया गया। पूरे धूम धाम के साथ पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के शिवाला घाट की स्थित शिव मंदिर के प्रांगण से रामनवमी पर्व के अवसर पर निकलने वाले मंगलवारी जुलूस का आगाज किया गया। इस अवसर पर मेदिनीनगर के कई रामनवमी समितियों ने भव्य एवं आकर्षक शोभायात्रा निकाला।
मौके पर श्री महावीर नवयुवक दल जनरल के अध्यक्ष जुगल किशोर के अलावा काफी संख्या में श्री महावीर नव युवकदल जनरल के पदाधिकारी व सदस्य और सैकड़ों की संख्या में राम भक्तों उपस्थित थे। ढोल नगाड़े, बैंड बाजा, तरसा, लाइट साउंड एवं गाजे-बाजे के साथ आकर्षक तरीके से मंगलवारी जुलूस निकाला गया। जिसका नेतृत्व श्री महावीर नवाकदल जनरल के अध्यक्ष जुगल किशोर चंद्रवंशी ने किया। इस अवसर पर जुगल किशोर चंद्रवंशी ने कहा कि पलामू हर बार रामनवमी पर्व के अवसर पर मिसाल कायम किया है। इस वर्ष भी कुछ ऐसा ही यहां के राम भक्त राम भक्तों के सहयोग से कर दिखाया जाएगा। जिससे लोग बरसो बरसो तक याद रखेंगे। मंगलवारी जुलूस मेदिनीनगर शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरता हुआ मेदिनीनगर बाजार स्थित महावीर मंदिर के पास पहुंच कर वहां पर पूजा अर्चना के साथ समाप्त किया गया।
पूरे शोभा यात्रा के दौरान जय श्री राम, बजरंगबली के उद्घघोष से पूरा आसमान गूंजता रहा।

इस अवसर पर विजय ओझा, दुर्गा जाैहरी, बबलू गुप्ता, प्रभात उदयपुरी, नागेंद्र प्रसाद नागिन, संजय सिंह, उमेश, सोमेश सिंह, प्रभात कुमार अग्रवाल सुरेश कुमार टाम, अजीत सिन्हा , मुकेश अग्रवाल , राजू चंद्रवंशी , कमल गुप्ता , श्याम जी चौधरी, आशीष भारद्वाज , कुंवर अग्रवाल,अरविंद अग्रवाल, अमन कुमार, पंकज शर्मा, राजकुमार बर्मन, गुड्डू बर्मन, संजय बर्मन, अमृत अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, चंद्रभूषण चंद्रवंशी, श्वेतांग गर्ग, सत्यवान तिवारी अमित आनंद छोटू त्रिपाठी , शंभू अग्रवाल, मुन्ना कुमार लल्लू श्रावण अग्रवाल, अमित कुमार टूटू, निकू सिंह, एवं काफी संख्या में राम भक्त मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button