ब्रेकिंग न्यूज़

जनहित में लड़ने का औकाद ही नहीं है तो चुनाव ही क्यों लड़ते हो। जनक्रदन।

अनिल कुमार मिश्र :-सुना है वैक्सीन के मामले में बिहार राज्य का औरंगाबाद जिला सबसे पिछे है क्या आपने भी सुना है। अगर हाँ तो जबाब देह कौन है ?

स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, सरकार या सांसद व विधायक।
मैं मानता हुँ की मात्र सत्ता सिन सरकार का सांसद चाह जायें तो यह जिला स्वास्थ्य की मामले में पिछे नही रहेगा और न रहता।

शेष को केवल बहाना बाजी रहेगा की हमारे बात को इस सरकार में कोई नहीं मानता – सुनता है।
जनप्रतिनिधि महोदय जब आपका बात कोई सुनता ही नहीं है और मानता ही नहीं है तो कम से कम इस्तीफा तो दे दिजिए, फिर कमीशन के लिए क्यों बैठे हो । जनहित में जब लड़ने का औकाद नहीं है तो चुनाव ही क्यों लड़ते हो।

और जनदेश को लजित क्यों करा रहे हो।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!