भोजपुर

अगिआंव विधानसभा से जाप प्रत्याशी अमर ज्योति के समर्थन में गड़हनी पहुंचे पप्पू यादव।।।

गुड्डू कुमार सिंह :- गड़हनी।15 वर्ष तक चाचा ने लूटा व 15 वर्ष तक भतीजा ने लूटा अब आप लोग एक बार जाप को मौका देकर देखे।उक्त बातें अगिआंव

विधानसभा से जाप प्रत्याशी अमर ज्योति के समर्थन में गड़हनी हाई स्कूल के स्टेडियम पर पहुंचे पप्पू यादव ने संबोधित करते हुए जनसभा में बोले वही कहा कि चाचा भतीजे की जोड़ी ने मिलकर बिहार में बेरोजगारी व भ्रटाचार का हुजुम खड़ा कर दिया है।

जाप नेता पप्पू यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार ने जीना मुहाल कर दिया है। ऐसे में अब जब चुनाव का समय आ गया है और यहां की जनता उनलोगों को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार हैं तब आप भी उसमें अपनी सक्रिय भागीदारी निभा दे।वही मंच पर उपस्थित भीम आर्मी जिला अध्यक्ष सोनू कुमार भास्कर ने कहा कि
भीमराव अंबेडकर व कांशीराम जी के विचारों से भटकने

पर भीम आर्मी का विकल्प तलाशना पड़ा और यही पार्टी गरीबों के हित में न्याय दिलाने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि मजबूती से यह चुनाव आप जिताये हम आपके हर सुख दुख में साथ देने को तैयार हैं। जो भी जनता कहेगी उसमे हमारे तरफ से उसको पूरा किया जाएगा।साथ ही जाप प्रत्याशी अमर ज्योति कुमार ने

कहा कि मेरी सरकार बनी तो सबसे पहले इस क्षेत्र में महाविद्यालय व हॉस्पिटल खुलवाने सभी गरीबो को पक्का मकान व हर चौक चौराहे पर सी सी टीबी कैमरा लगाकर भ्रटाचार को जड़ से खत्म करेंगे।इस मौके पर राजा यादव,नीतीश पासवान, हरिओम कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!