अपराधब्रेकिंग न्यूज़भोजपुर

*भोजपुर :-वर्तमान मुखिया पति के हत्या के दो आरोपी को देसी पिस्टल देसी कट्टा एवं दो कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार।।….*

गुड्डू कुमार सिंह:-भोजपुर जिला के कृष्णगढ़ थाना अंतर्गत बभंनगवां के वर्तमान मुखिया पति के हत्या दो आरोपी को देसी पिस्टल देसी कट्टा एवं दो कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार दिनांक 14/05/ 2023 को समय करीब 8:00 सुबह मैं ग्राम- बभंनगवां के मुखिया अमरावती देवी के पति महेंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव गांव के एक मामले में पंचायती करने थाना कृष्णगढ़ से वापस अपने बुलेट मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी क्रम में इटहना मोड़ के पासे दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराध कर्मियों के द्वारा पीछे से गोली मार दिया गया गोली लगने से मोटरसाइकिल से गिर गए इसके बाद अपराध कर्मियों के द्वारा पुनः नजदीक जाकर गोली मारकर हत्या कर दिया गया।

जिसकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई थी।….

उक्त हत्या के कांड का उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी के दिशा निर्देश में सहायक पुलिस अधीक्षक सह  अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर आरा ओपी अध्यक्ष कृष्णगढ़ डी आई यू टेक्निकल टीम तथा थाना के बल के साथ एक विशेष टीम गठित की गई गठित टीम के द्वारा वैज्ञानिक तकनीकी सहायता के आधार पर तत्वरित अनुसंधान करते हुए उक्त घटना में संलिप्त दो अभियुक्त को चिन्हित किया गया।

तथा घटना मैं शामिल अपराधकर्मि के गमछा को घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर बरामद किया गया गठित टीम के द्वारा राकेश कुमार उर्फ रॉकी से पूछताछ की गई तो अपने बयान में बताया कि यह दो-तीन दिनों से मृतक महेंद्र यादव उर्फ मुन्ना यादव का रिंकी कर रहे थे एवं इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल एक देसी कट्टा एवं दो कारतूस को पवन कुमार पिता मैनेजर राय है ग्राम शालिग्राम सिंह का टोला थाना बड़हरा जिला भोजपुर के घर से बरामद किया गया।

वर्तमान में किए गए अनुसंधान में यह पता चला कि यह घटना पूर्व में हुए चुनावी रंजिश को लेकर हुई है।..

जो पूर्व मुखिया एवं उनके पाटीदारों के द्वारा किया गया है।वर्तमान मुखिया अमरावती देवी को पिछले वर्ष होली के दिन भी पूर्व मुखिया एवं उनके लोगों के द्वारा गोली मारी गई थी।

जिसमें तेज प्रताप यादव अभी भी जेल में है।….

घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर छापेमारी की जा रही है तथा फरार सभी अपराध कर्मियों के विरुद्ध माननीय न्यायालय में इश्तेहार निर्गत की जा चुकी है जल्द ही सभी फरार अभियुक्तों के विरुद्ध कुर्की की कारवाही भी की जाएगी

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम इस प्रकार है:- 1. राकेश कुमार उर्फ रॉकी पिता- बसावन प्रसाद ग्राम उजियार टोला बिन टोला, थाना -आरा नगर, जिला -भोजपुर  2. पवन कुमार पिता- मैनेजर राय ,ग्राम- शालिग्राम सिंह का टोला थाना बड़हरा जिला- भोजपुर

राकेश कुमार उर्फ रॉकी पिता बसावन प्रसाद ग्राम उजियार टोला बिन टोला थाना आरा नगर जिला भोजपुर का अपराधिक इतिहास इस प्रकार है:- 1.आरा मुफस्सिल थाना कांड संख्या 249/21 दिनांक 15/03/2021 धारा 392 भादवी 2. आरा नगर थाना कांड संख्या-673/18 दिनांक-08/11/2018 धारा 341 323 379 307 504 506 34 भादवी दर्ज है। जिसकी सूचना भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार  के द्वारा प्रेस वार्ता कर दी गई।

Related Articles

Back to top button