मानसिक रूप से विक्षुब्ध युवती ने की खुदकुशी।।….
गुड्डू कुमार सिंह:-गडहनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के पहरपुर गाँव शनिवार को एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।घटना के संबंध मे बताया गया कि पहरपुर गाँव निवासी स्वर्गीय अजय सिंह की 20 वर्षीय पुत्री तनु कुमारी है।तनु मानसिक रूप से विक्षुब्ध थी, शनिवार को उसकी माँ पढने के डाट रही थी तभी तनु खीस मे आकर घर मे जा कमरा को बन्द कर लिया और पंखे से लटककर फांसी लगा ली जिसके तुरंत बाद उसकी मौत हो गई। बहुत देर बाद जब घर का दरवाजा नही खुला और ना युवती बाहर आई तो माँ गीता कुंवर ने दरवाजा को झटका देकर खोली और अन्दर का नजारा देखकर पैंरो तले जमीन खींसक गई।बेटी को इस अवस्था मे देखकर छाती पीटकर रोने लगी।रोहा रोहट की आवाज सुनकर आसपास के लोग इक्कठे हो गए।घटना की सूचना गडहनी थाना को दी गई जिसके बाद थानाध्यक्ष ने कागजी कारवाई पुरी कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतू आरा सदर भेज दिया।थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि देर शाम उन्हे सूचना मिली थी कि युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।उन्होने बताया कि मृतका की एक भाई है जो अपने मामा के घर पर रहता है। मृतका कि माता के ब्यान पर गडहनी थाना मे एफआईआर दर्ज कराई गई है।