झारखण्डयोजनारणनीतिराजनीतिराज्य

कुंदरी के लाह बागान से हजारों किसानों को रोजगार मिलेगा, वित्त मंत्री ने भी इसे शुरू करने का पूर्व में दिया है आश्वासन – कमलेश सिंह

एशिया महादेश के सबसे बड़े कुन्दरी लाह बागान के संपूर्ण विकास हेतु दिनांक 2 दिसंबर 2025 को लाह खेती को पुनर्जीवित करने में लगे कमलेश सिंह के विशेष आग्रह पर माननीय संसदीय कार्य सह वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर का आगमन हुआ था, जहां पर स्थानीय ग्रामीणों ने कुन्दरी लाह बागान को पुनर्जीवित करके रोजगार सृजन करने की मांग की थी जहां माननीय मंत्री ने आश्वस्त किया था कि वर्ष 2026 में कुन्दरी लाह बागान में लाख की खेती प्रारंभ की जाएगी। जिसके फल स्वरुप आज माननीय संसदीय कार्य मंत्री के रांची झारखण्ड सरकार के कार्यालय कक्ष प्रोजेक्ट भवन में प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजीव कुमार एवं एस. आर. नकेशा, आरसीसीएफ पलामू क्षेत्र के साथ संयुक्त बैठक आहूत की गई, जिसमें पलामू क्षेत्र में लाख की खेती को बढ़ाने एवं कुन्दरी लाह बागान के संपूर्ण विकास हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, इसके साथ ही वर्ष 2026 में लाख की खेती प्रारंभ करने की दिशा में सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे और एक संयुक्त बैठक कुन्दरी लाह बागान क्षेत्र में 10 जनवरी 2025 के पहले कराई जाएगी।
जिसमें माननीय संसदीय कार्य वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, प्रधान मुख्यमंत्री संरक्षक संजीव कुमार, के साथ विभाग के सभी जिम्मेदार पदाधिकारी, झास्कोलम्पफ रांची के प्रबंध निदेशक, राष्ट्रीय द्वितीयक कृषि संस्थान – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के निदेशक सही अन्य विभागीय सभी कर्मचारी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
उद्घोष फाउंडेशन के अध्यक्ष कमलेश सिंह की माने तो यह एक सकारात्मक प्रयास और सभी के सहयोग और हिम्मत का फल है कि एशिया का सबसे बड़ा कुन्दरी लाह बागान आज पुनः पुनर्जीवित होने के कगार पर है। सबो के आपसी सहयोग और प्रयास से एक बार फिर यह प्रारम्भ होता दिख रहा है जिसके सहयोग से पलामू क्षेत्र में हज़ारो किसान परिवारों को सीधे रोजगार मिलेगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!