अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सारण एसपी की बड़ी करवाई, 24 घंटे की भीतर ही किया बलात्कारियों को गिरफ्तार…

सारण पुलिस के कप्तान की जिम्मेवारी सँभालते ही युवा एसपी हर किशोर राय गलत करने वालो पर लगातार करवाई करते हुए यहाँ अमन,चैन,शांति व्यवस्था का माहौल कायम किये हुए है यही वजह है कि यहाँ के लोगों के साथ साथ बिहार में भी आज सुर्खियों में है।अपराध,अपराधियो,शराब माफियाओं पर लगातार नकेल कस यह सिद्ध कर दिए है कि जब तक मैं यहाँ हूँ कोई गलत नही कर सकता,चाहे वह आम हो या खास।दुष्कर्म पीड़ित लड़की ने बताया कि कल सुबह सबेरे लगभग सवा तीन बजे गड़खा थाना क्षेत्र के रामपुर बथानी टोला निवासी एक 15 वर्षीय लड़की अपनी माँ के साथ घर के कुछ ही दूरी पर महुआ चुन रही थी तभी एक तेज रफ्तार से जा रही बोलेरो कुछ दूर आगे जाकर फिर पुनः वापस आकर रुकी।उसमे से लगभग 20-22 साल की उम्र के 2 लड़के उतरे और लड़की को डांटते हुए बोले कि शराब बनाने के लिए महुआ चुन रही हो, चलो गाड़ी के पास साहब बुला रहे है।लड़की भी निडर होकर बोलेरे के पास चली गई तो लड़के धका देकर गाड़ी में घुसा लिए।फिर कुछ दूर जाकर सुनसान इलाको में लड़की के साथ मारपीट कर बलात्कार करके बोलेरो से नीचे फेंक दिया।3:45 बजे जब इसकी सूचना सारण एसपी हर किशोर राय को वहाँ के दिनेश मुखिया से मिली तो एसपी ने तत्काल 5-6 थानों की पुलिस को सूचित करके चेकिंग लगाया गया और सर्च शुरू किया गया।4:30 बजे तक दरियापुर थाने के क्षेत्र से लड़की को बरामद किया गया तब तक वो लोग दुष्कर्म कर पुलिस की खोजबीन की डर से कही दूर निकल गए थे।लड़की से पूछताछ और हुलिया के आधार पर छपरा से लेकर पटना तक कई जगह रेड कर 4 मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जल्द ही इसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

रिपोर्ट-श्रीधर पांडे 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!