प्रमुख खबरें
नीतीश कुमार कर रहे नए बिहार का निर्माण —— नवल शर्मा

मुकेश कुमार/जद यू कार्यालय के वाररूम से सोशल मीडिया संवाद करते हुए प्रवक्ता नवल शर्मा ने बताया कि विपक्ष जहां दुष्प्रचार में लगा है वहीं नीतीश कुमार अपने सपनों का बिहार बनाने की धुन में लगे हैं । ऐसा बिहार जहाँ विकास सिर्फ सड़कों और इमारतों तक सीमित न हो, बल्कि आम आदमी के जीवन में सम्मान, सुरक्षा और अवसर लेकर आए । तीन-तीन नए मंत्रालयों का गठन और सात निश्चय पार्ट-तीन का क्रियान्वयन उनकी इसी दूरदर्शी सोच का परिणाम है । दिखावे और शोर-शराबे की राजनीति से दूर रहकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मजबूत, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बिहार की नींव रख रहे हैं। यही कारण है कि जनता आज भी उनके नेतृत्व पर भरोसा करती है और बिहार निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

