सड़कों पर खतरनाक अंदाज में रीलबाजी करने वाला युवक चढ़ा कोतवाली डीएसपी के हत्थे, डीएसपी प्रकाश ने निकाली सारी हेकड़ी, गिरफ्त में आते ही लगाने लगा जिंदाबाद के नारे…

ओमप्रकाश /रांची//झारखंड की राजधानी रांची में रील बनाने वाले रिंकू भाई उर्फ शौकिया गुंडा को रांची के भीड़ भाड़ वाले इलाके में, बीच रोड में, कुर्सी पर बैठ कर रील बनाना महंगा पड़ गया। बता दे कि सड़कों पर खतरनाक अंदाज में रील बनाने वाले इस शख्स की पुलिस ने सारी हेकड़ी निकाल दी। सोशल मीडिया पर ‘शौकिया गुंडा’ के नाम से मशहूर रिंकू खान उर्फ रिंकू भाई को रांची पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस कस्टडी में आते ही रिंकू खान कोतवाली DSP प्रकाश सोय के सामने नतमस्तक हो गया। वह घुटने पर आकर गिड़गिड़ाने लगा और रांची पुलिस जिंदाबाद, झारखंड पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाने लगा। साथ ही कहने लगा कि आगे से कभी वैसी गलती नहीं करेगा।
गौरतलाप है कि
रिंकू खान नाम का यह शख्स रांची के रतन पीपी चौक के पास कुर्सी में बैठ कर गुंडा स्टाइल में रील बनाया था। जिसके बाद से ही वह पुलिस की रडार पर था। बेखौफ रिंकू ने खतरनाक अंदाज में ट्रैफिक पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए मेन रोड के पास नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए रील बनाई, इस दौरान न सिर्फ उसने अपनी जान दांव पर लगाई बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डाल दिया। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसके बाद रांची पुलिस हरकत में आई और हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस ने रियल लाइफ में रील बनाने वाले रिंकू भाई उर्फ शौकिया गुंडा को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेते ही रिंकू भाई उर्फ शौकिया गुंडा ने झारखंड पुलिस और रांची पुलिस की जय बोल कर कर नारेबाजी की और भविष्य में कभी ऐसे खतरनाक और एंटी सोशल रील नहीं बनाने की बात कही है। उसने अपने तमाम हरकतों के लिए माफी मांगी। वही लास्ट में रिंकू खान ने वीडियो के जरिए संदेश दिया कि *कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे*…
वही रांची पुलिस ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक स्थानों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रील बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई को लेकर आम लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।