*70 सालों से लूट का अड्डा बनी वक्फ बोर्ड पर लगाम लगाना जरूरी, गरीबों को उनका हक दिलाकर रहेगी भाजपा सरकार: माननीय मंत्री नितिन नवीन जी*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री और बांकीपुर से भाजपा विधायक श्री नितिन नवीन जी द्वारा बुधवार को वक्फ बिल पर अपनी प्रतिक्रिया दी गयी। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल उन लोगों के खिलाफ है, जिन्होंने सरकार और आम लोगों की जमीनों पर कब्जा किया है। 70 सालों से वक्फ बोर्ड लूट का अड्डा बन चुका है। बोर्ड सिर्फ धर्म के नाम पर गरीबों का हक मार रही है। लेकिन हमारी सरकार गरीबों पर अब ये अन्याय नहीं होने देगी। सरकार वक्फ के नाम पर कब्जे में लिए गए जमीन को बोर्ड से जल्द वापस लेगी और गरीबों के लिए आवास, शिक्षण संस्थान और अस्पताल बनाएगी।
माननीय मंत्री जी ने कहा कि मेरे हिसाब से वक्फ अधिनियम में संशोधन की जरूरत नहीं है, बल्कि इसे पूरी तरह खत्म करने की जरूरत है। Waqf Act के कारण ही आज बोर्ड ताकतवर बन चुका है। कांग्रेस पार्टी द्वारा बोर्ड को असीमित शक्ति दे दी गयी थी। वक्फ संसोधन बिल कांग्रेस समेत तमाम देश विरोधी ताकतों के भयावह मंसूबों को ध्वस्त करने वाला है।
उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता इस बिल पर सिर्फ घड़ियाली आंसू बहाने का काम कर रहे हैं। इनका मकसद किसी न किसी बहाने देश को सांप्रदायिकता की आग में झोंकना है। ये लोग मुस्लिम समुदाय को सिर्फ वोट बैंक की नज़र से देखते है। अगर उन्हें सच में मतलब होता तो मुस्लिम समुदाय के सशक्तिकरण के लिए काम करते। विपक्षी दल मुस्लिम समुदाय को गुमराह करने के लिए ये कह रहे कि सरकार उनकी संपत्ति और अधिकार छीनने जा रही है। जबकि ऐसा कुछ नहीं है। सरकार सिर्फ लोगों को उनका हक दिला रही है।
आगे उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार सभी धर्म और समाज के हित में काम करती है। भारत की जनता भी इस बात को जानती है कि यह बिल किसी के खिलाफ नहीं है बल्कि सबके हित में है। इसलिए ये बिल संसद में पास होकर रहेगा। हमारी सरकार वक्फ बोर्ड की एक-एक जमीन का लेखा जोखा करवाएगी। ताकि सभी को पता चले कि ये बोर्ड कैसे दीमक की तरह देश को बर्बाद करने पर तुली है।