ज्योतिष/धर्मझारखण्डयोजनारणनीतिराज्यविचार

विहिप की प्रत्येक समिति द्वारा सत्संग का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाए – विहिप

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – प्रांत के निर्देशानुसार आज दिनांक 02 फरवरी 2025,  दिन रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे से जिला कार्यालय में विश्व हिंदू परिषद का जिला बैठक आयोजित की गई।  
विश्व हिंदू परिषद प्रांत के निर्देशानुसार सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 07,  08 और 09 फरवरी के बीच सभी प्रखंडों में प्रखंड बैठक आयोजित की जाएगी।  प्रत्येक बैठक में जिला से प्रखंड पलक या अन्य अधिकारी बैठक में जिला प्रतिनिधि के रूप में शामिल रहेंगे।  आज के बैठक में धर्म रक्षा निधि समर्पण के हिसाब किताब किया गया।  जिला में चल रहे सेवा कार्य,  संस्कारशाला,  संस्कार केंद्र और अन्य गतिविधियों को और अधिक बढ़ाने पर विचार विमर्श भी किया गया।  विहिप के प्रत्येक समिति के द्वारा सत्संग निश्चित रूप से आयोजित किया जाए। विहिप अधिकारी अथवा कार्यकर्ता साप्ताहिक सत्संग में अनिवार्य रूप से शामिल रहें।  जिला के पदाधिकारी एवं प्रखंड पालक का प्रवास प्रखंडों में प्रत्येक माह सुनिश्चित किया जाएगा।  प्रत्येक प्रखंड अध्यक्ष या मंत्री बैठक के लिए तय दिन और समय जिला को सूचित करें ताकि जिला से अधिकारी बैठक हेतु भेजे जा सकें।
बैठक में अगले माह होने वाले प्रांत कार्य समिति बैठक एवं  मई _ जून माह में होने वाले परिषद बजरंग दल एवं दुर्गावाहिनी- मातृशक्ति के प्रशिक्षण वर्ग में अपेक्षित जिला एवं प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करने की योजना भी बनाई गई। प्रखंड स्तर पर रामायण ज्ञान परीक्षा,  मंदिर अर्चक पुरोहित संपर्क,  संत रविदास जयंती (माघ पूर्णिमा) 12 फरवरी,  इत्यादि आयोजित करने की भी योजना बनाई गई।  इसके अलावा यह निर्देश भी दिया गया कि  बैठक प्रारंभ एवं पूर्ण करने की पद्धति आदि का अभ्यास भी जिला एवं प्रखंड बैठकों में सतत रूप से किया जाए।  सभी योजनाओं पर विचार विमर्श के बाद ॐ कार ध्वनि के साथ बैठक संपन्न हुआ।
आज के बैठक में पलामू विभाग विश्व हिंदू परिषद के सह मंत्री महेंद्रनाथ,  जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल,   मंत्री दामोदर मिश्र,  संगठन मंत्री संतोष यादव,  विशेष संपर्क प्रमुख किशोर पांडेय, बजरंग दल जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता,  रूपेश कुमार,  नगर विहिप अध्यक्ष दीपक प्रसाद,   विद्यार्थी प्रमुख विवेक सिंह,   प्रमुख गोपाल तिवारी,  नगर विहिप अध्यक्ष दीपक प्रसाद,  समरसता सह प्रमुख रवि तिवारी,   प्रचार प्रसार प्रमुख सुरेश वर्मा,  सोनू कुमार,  हिमांशु सिंह,  चित्रांश पांडेय, हिमांशु द्विवेदी,  देवप्रताप द्विवेदी,  उदय कुमार झा, अक्षोब भैरव,  अशोक कुमार पांडेय,  कंचन कुमार गुप्ता, पप्पू गुप्ता,  कनक सिंह,  इत्यादि की सहभागिता रही।
                         

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button