माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा सैंकडों करोडों रुपए की सौगात से मधुबनी जिले को लगेंगे विकास के पंख: अभिषेक झा
मुकेश कुमार/जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता श्री अभिषेक झा ने कहा कि विकासपुरुष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की प्राथमिकताओं में विकसित बिहार सर्वोच्च स्थान पर शामिल है। उन्होंने कहा कि अपनी प्रगति यात्रा के दौरान मधुबनी जिले में विकास कामों के लिए सैंकड़ों करोड़ों की सौगात से जिले में विकास को नए पंख लगेंगे जिससे लोगों का जीवन आसान हो सकेगा।
पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि ये माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का बिहार के विकास को लेकर संकल्प ही है कि शासन संभालने के बाद अबतक उन्होंने राज्य भर की 15 यात्राएं की है और जिलों को विकास की नई सौगातें दी है। वर्तमान समय में मुख्यमंत्री की ‘प्रगति यात्रा’ की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वो एक बार फिर से जिलों की यात्रा पर हैं जहां वो विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं साथ ही जिलों में सैकड़ों करोड़ों रुपए की नई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मधुबनी जिले को माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने करीब एक हजार करोड़ रुपए की 140 योजनाओं की सौगात दी है जिससे पूर्व से लंबित विकास कामों को नई गति मिल सकेगी साथ ही नई विकास योजनाओं को पंख लग सकेंगे।
जिले में हुए विकास कामों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मधुबनी जिले में विकास के दर्जनों काम हुए हैं। झंझारपुर में मेडिकल काॅलेज का निर्माण अंतिम चरण में है और जल्दी ही यहां मेडिकल की पढ़ाई का काम शुरु किया जा सकेगा साथ ही पंडौल में इंजीनियरिंग काॅलेज का निर्माण भी पूरा होने वाला है। उन्होंने कहा कि जिले के ताजपुर में महिला आईटीआई कॉलेज का निर्माण कराया गया है। साथ ही जिले के अररिया संग्राम पंचायत में मिथिला हाट का निर्माण कराया गया है जिसकी पहचान राष्ट्रीय स्तर के पर्यटन केंद्र के तौर पर है। महिला सशक्तिकरण की पक्षधर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की सरकार ने अररिया संग्राम में ही जीविका भवन का निर्माण कराया है। वहीं जिले के सौराठ में मिथिला आर्ट कल्चर का प्रशिक्षण दिया जाता है जहां लोगों को मिथिला आर्ट की बारीकियां सीखने को मिल रही हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार को विकसित बनाने के मकसद से माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार दिन रात मेहनत कर रहे हैं जिससे बिहारवासियों का कल्याण हो सके।