अपराधझारखण्डताजा खबरपुलिसयोजनारणनीतिराज्य

छः मुहान से रेडमा चौक तक चला सघन चेकिंग वाहन अभियान

नवेन्दु मिश्र

मेदिनीनगर – छः मुहान एवं रेडमा चौक पर सघन जॉच अभियान चलाया गया चार पहिया वाहन एवं दोपहिया का जांच किया गया जिसमें दो पहिया वाहन के कुछ गाड़ियो के चालक बगैर हेलमेट एवं ट्रिपल लोड थे और कुछ बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहे थे ।
जिनके वहान को जप्त कर सुरक्षार्थ हेतु शहर थाना में रखा गया है । जिसमे 11 वाहन मोटरसाइकिल गाड़ीयो और 01 ई रिक्शा को परिवहन कार्यालय डाल्टनगंज चालान फाइन हेतु भेजा गया है एवं 01 मोटरसाइकिल गाड़ी को सीजीएम कार्यालय डाल्टनगंज पलामू चालान फाइन हेतु भेजा गया है। एवं एक मोटरसाइकिल चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे जिनका भी गाड़ी को -जप्त कर चालान फाइन हेतु परिवहन कार्यालय भेजा गया है। आज दिनांक 1.10.2024 को परिवहन कार्यालय डाल्टनगंज पलामू से 14 मोटरसाइकिल गाड़ियों का टोटल चालान फाइन राशि 38 ,300 ,( अडतिस हजार तिन सौ,) रुपया आया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!