उन्होंने जिला पुलिस प्रशासन पर शिकंजा कसते हुए बालू व पत्थर के गोरखधंधे को हर हाल में बंद करने को कहा है। शनिवार को हरकत में आये पुलिस प्रशासन ने शाहाबाद प्रक्षेत्र के चारों जिलों में एक साथ अभियान चला कर 300 बालू लदे ट्रकों को जब्त किया।लगभग पूरे दिन चली इस कार्रवाई से बालू मफियाओं में हडकंप मच गया है।सड़क पर से बालू वाले ट्रक गायब हो गये है।इससे सड़क से गुजरने वाले लोगों को आज काफी राहत मिली है।इस संबंध में शाहाबाद के डीआइजी मो रहमान ने कहा कि ओवेरलोडिंग की समस्या को जड़ से उखाड़ना उनकी प्राथमिकता होगी।मिली जानकारी के अनुसार,गत सप्ताह यहां मुख्यमंत्री की निश्चय यात्रा के दौरान लोगों ने इस जिले में पत्थर व बालू व्यवसाय में बढ़ती माफियागिरी से लोगों को होनेवाली परेशानी के साथ-साथ सरकारी राजस्व को लग रही चपत की शिकायत की थी।इस गोरखधंधे में पुलिस प्रशासन के छिपे स्वार्थ के कई नमूने भी पेश किये थे।जिला मुख्यालय के सटे मुरादाबाद के ग्रामीणों ने बालू वाले ट्रकों से होनेवाली परेशनियों से सीएम को अवगत कराया था।समझा जाता है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही दो दिन पूर्व पटना जोन के आइजी नैयर हसनैन खान डेहरी आकर शाहाबाद प्रक्षेत्र के चारों एसपी के साथ मीटिंग कर रणनीति बनायी थीं।लोगों की मानें तो पुलिस व प्रशासनिक महकमे में शामिल कुछ जिम्मेवार अधिकारियों के लिए बालू और पत्थर सोने का अंडा देनेवाली मुर्गी होने से उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर पाते।जाहिर है,डीएम एसपी के इस संबध में कार्रवाई के निर्देश भी कारगर नहीं हो पाते थे।डीआइजी ने बताया कि शनिवार को एक साथ शाहाबाद के चारों जिलों में पुलिस प्रशासन की साझा कार्रवाई शुरू हुई,जो शाम तक चलती रही।इस दौरान जीटी रोड,सासाराम आरा, सासाराम चौसा सड़क सहित अन्य सडकों पर संबंधित थानों की पुलिस हरकत में आयी।शाम तक अकेले रोहतास जिले में 194 बालू लदे ट्रक जब्त किये गये।कैमूर में 44 व भोजपुर में 26 ट्रकों के जब्त किये जाने की सूचना है।बक्सर जिले से अभी जब्त ट्रकों की संख्या नहीं मिली है।रोहतास के डेहरी, सासाराम, दरिहट, अकोढ़ी गोला, शिवसागर, चेनारी, करगहर, कोचस, अगरेर, नोखा, संझौली थानों में जब्त ट्रकों के मालिकों व चालकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।डीआइजी ने बताया कि अभियान में जिला प्रशासन के अधिकारी,जिला परिवहन अधिकारी,जिला खनन पदाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल लगाये गये थे।इसी तरह अवैध पत्थर के गोरखधंधे में लगे लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी।उल्लेखनीय है कि जिले में बालू खनन के लिए कोलकाता की एजेंसी आदित्य मल्टीकॉम को 31 दिसंबर 2016 तक टेंडर मिला हुआ था।इसमें बालू खनन के लिए मात्र 6 घाटों को ही अधिकृत किया गया था।इनमें दरिहट में दो घाट, नासरीगंज में एक, तिलौथु में एक, डेहरी डालमियानगर में एक और रामडीहरा में एक घाट शामिल हैं, परन्तु इन घाटों को दरकिनार कर माफिया दो दर्जन अवैध घाटों से बालू निकासी करते हैं।