ताजा खबरदेशप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

सीवान, गोपालगंज, महाराजगंज, वाल्मीकीनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली में वोटिंग शुरू

कुल मतदान केंद्र 13973 में 3367 संवेदनशील हैं।96000 कर्मियों व 18 हजार गाड़ियों को लगाया गया है।282 बूथों पर वेब कॉस्टिंग 2576 माइक्रो आब्जर्वर तैनात किये गये हैं।20844 वैलेट यूनिट का प्रयोग होगा।

  • 127 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
    13973 मतदान केंद्र बनाये गये हैं
    3367 हैं संवेदनशील बूथ
    96000 कर्मियों की हुई है तैनाती
    20844 वैलेट यूनिट का प्रयोग होगा
    282 बूथों पर वेब कॉस्टिंग
    2576 माइक्रो आब्जर्वर लगाये जायेंगे

पटना : बिहार में छठे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए आठ सीटों पर रविवार को सुबह सात बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई।मतदान को लेकर सभी बूथों पर मतदान कर्मी मतदान की कमान संभाल चुके थे।वहीं, कंट्रोल रूम में सुबह चार बजे ही अधिकारी पहुंच चुके थे।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान एवं महाराजगंज में रविवार की सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा।सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है।आठ लोकसभा सीटों पर जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में बंद हो जायेगी, उनमें केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, जदयू के वैद्यनाथ प्रसाद महतो और कांग्रेस के शाश्वत केदार, पश्चिम चंपारण में भाजपा के डॉ संजय जायसवाल और रालोसपा के ब्रजेश कुशवाहा, शिवहर में भाजपा की रमा देवी और राजद के फैसल अली, सीवान में राजद की हिना शहाब और जदयू की कविता सिंह व भाकपा माले के अमरनाथ यादव, गोपालगंज में जदयू के डॉ आलोक कुमार सुमन और राजद के सुरेंद्र कुमार तथा महाराजगंज में भाजपा के जनार्दन सिंह सीग्रीवाल और राजद के रंधीर कुमार प्रमुख हैं।सभी आठ सीटों पर कुल 127 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला एक करोड़ 36 लाख 576 मतदाता करेंगे।इनमें महिला वोटरों की संख्या 64 लाख 96 हजार 117 व पुरुष मतदाता 73 लाख 05 हजार 983 तथा 24 हजार 453 सर्विस वोटर हैं।अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने चुनाव तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने कहा कि लोगों से अपील की गयी है कि वह किसी को भी यह नहीं बताएं कि किसे वोट किया है।वोट की गोपनीयता भंग करना दंडनीय अपराध है।बूथ पर मोबाइल प्रतिबंधित है।

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शाम चार बजे तक मतदान
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि संसदीय क्षेत्र वाल्मीकि नगर के रामनगर-विधानसभा क्षेत्र वैशाली के मीनापुर, पारू, साहबगंज विधान सभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक वोट डाले जायेंगे।चुनाव पर नजर रखने के लिए हेलीकॉप्टर, एयर एंबुलेंस के अलावा घुड़सवार दस्ते को भी लगाया गया है।01 : 42 PM : तिरहुत कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल और डीआईजी रविंद्र कुमार ने वैशाली संसदीय क्षेत्र के साथ शिवहर क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय तरियानी छपरा बालक में बूथ नंबर 223 का निरीक्षण कियापूर्वी चंपारण के तेतरिया प्रखंड के बूथ संख्या 294 और 295 को रेलवे के बोगी मॉडल में शिक्षा एक्सप्रेस और संस्कार एक्सप्रेस लिख कर सजाया गया है।शिवहर के मतदान केंद्र संख्या 239 पर होमगार्ड जवान की बंदूक से चली गोली, मतदानकर्मी घायल।मतदानकर्मी के पेट में लगी गोली।गंभीर स्थिति में इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर किया गया।घायल शिक्षक सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी निवासी वीरेंद्र किशोर हैं।नरकटियागंज के बूथ नंबर 46 से मिली शिकायतजिलाधिकारी ने फ्लाइंग स्क्वॉयड को जेडीयू प्रत्याशी बैद्यनाथ महतो पर निगरानी का दिया आदेशनरकटियागंज में उम्मीदवार बैद्यनाथ महतो की तरफ से मतदान में गड़बड़ी की शिकायत करने पर नजर रखने के लिए जिलाधिकारी ने आदेश दिया हैकल्याणपुर के बूथ नंबर 158 पर कन्यादान से पहले मां के साथ मतदान करने पहुंची दुल्हन।

गोपालगंज में मतदान का वीडियो वायरल करने के मामले में पीठासीन पदाधिकारी पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी ने दिया आदेशमालूम हो कि मतदान केंद्र पर बूथ में मोबाइल, कैमरा आदि ले जाने पर होती है पाबंदी

एक बजे तक बिहार में कुल 35.28 फीसदी हुआ मतदानवाल्मीकिनगर में 37.48, पश्चिम चंपारण में 38.62, पूर्वी चंपारण में 37.20, शिवहर में 35.8, वैशाली में 35, गोपालगंज में 41, सीवान में 32.5 और महाराजगंज में 25.2 फीसदी हुई वोटिंग

बिहार में फायरिंग के बाद राजद विधायक की जमकर पिटाई, पुलिस ने भीड़ से बचाई जान…बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के ठीक पहले हिंसक झड़प की घटना सामने आई है।मामला महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से जुड़ा है, जिससे सटे छपरा के इसुआपुर में फायरिंग की घटना हुई है।गोलीबारी का आरोप राजद विधायक मुंद्रिका राय पर लगा है जबकि इस घटना में जख्मी होने वाला शख्स इसुआपुर के जिला पार्षद प्रियंका सिंह का देवर और भाजपा नेता प्रमोद सिंह है।उसे गोली मारने का आरोप राजद विधायक पर लगा है।हालांकि विधायक अपने-आप को निर्दोष बता रहे हैं लेकिन लोग हंगामा करने पर उतारू हैं।घटना इसुआपुर के सतासी गांव की है और विधायक भी इसी गांव के रहने वाले हैं।बीजेपी नेता प्रमोद सिंह पर फायरिंग के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजद विधायक मुद्रिका राय पर हमला कर दिया और उन को बंधक बनाकर पिटाई की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।बंधक बनाए गए विधायक को सारण एसपी हर किशोर राय भीड़ से बचाकर छपरा पुलिस लाइन लाए जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।विधायक ने यहां अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है और साजिश के तहत हमला कराने का आरोप लगाया है।पैसे बांटने के आरोपों पर विधायक ने सफाई देते हुए कहा है उनके पास बांटने के लिए कोई पैसे नहीं है वहीं महागठबंधन प्रत्याशी रणधीर सिंह ने कहा है कि अगर विधायक सुरक्षित नहीं है तो इस सरकार में आम जनता का क्या होगा।

रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button