ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
औरंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री के सामने बीजेपी नेताओं, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक विफला व मनमानी के विरूद्ध आवाज को किया बुलंद।

अनिल कुमार मिश्रा-जिले में जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान के सारे प्रयासों और निर्देशों के वावजूद भी अधिनस्थ अधिकारियों की मनमानी व तानाशाही चरमसीमा पर है तथा जनता परेशान व हैरान है।
बताया जाता है कि सतासिन सरकार के नेताओ (बीजेपी नेता, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभारी मंत्री के समक्ष कोरोना काल के महामरी के दौरान प्रशासनिक मनमानी व अत्याचार तथा जिला प्रशासन द्वारा सरकार प्रायोजित योजनाओं का सही संचालन नहीं होने पर अपने आवाज को बुलंद किया गया है। नेताओ द्वारा जनहित में प्रभारी मंत्री के समक्ष उठाये गये आवाज व सवाल से क्या ऐसा नही लगता है कि जिले के प्रशासनिक अधिकारी, खासकर जिले के पुलिस बेलगाम है और सरकार अपने आदेशों का अनुपाल कराने मे पुरी तरह विफल और अक्षम साबित हो रही है ।