
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – मानवाधिकार आयोग कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर काटा गया केक।
विश्व महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के सम्मान समारोह में मानवाधिकार आयोग के जिला कार्यालय पश्चिमी सुदना में मनाया गया। इससे पहले मानवाधिकार आयोग के सचिव सह जिला सचिव रूचिर कुमार तिवारी ने अंगवस्त्र देकर मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष संध्या सिंह , चंचला देवी एवं सीला देवी को सम्मानित किया। मौके पर सर्वप्रथम महिला दिवस अवसर पर केक काटकर मनाया गया एवं इस अवसर पर कोमल है कमजोर नहीं तु शक्ति का नाम नारी है जग को जीवन देने वाली मौत भी तुमसे हारी है गीत से सुरूआत किया गया। महिला दिवस के अवसर पर यह कहा गया कि आज महिलाओं को संकल्प लेने की आवश्यकता है कि अपने आसपास अगल-बगल हो रहे घटनाओं अत्याचार और जुल्म के खिलाफ खामोश रहकर नहीं एक दूसरे का मदद करके संकल्प के साथ जुझारू रूप से रहते हुए लड़ना है आगे बढ़ना है साथ ही महिलाओं को शिक्षा की ओर आगे बढ़ते रहना चाहिए जब तक महिलाएं शिक्षित नहीं होगी तब तक समाज में न ही बदलाव आएगा महिलाएं शुरू से हर मोर्चे पर अग्रणी रूप में काम करते आई है चाहे वह लक्ष्मी बाई के रूप में हो या शक्ति के रूप में।मौके पर किरन कुमारी, अंकित कश्यप,धारती देवी, कविता देवी,सोनी देवी, पुष्पा सिंह नंदनी देवी आकांक्षा तिरछी सुगंधी देवी सोनी देवी अंजनी कुमारी सोनम गुप्ता शिवानी गुप्ता, सगरी कुमारी, अनिल ठाकुर सोनू गुप्ता ज्ञान प्रकाश सहित कई लोग उपस्थित थे।