ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा दिनांक-20.05.2023 को शेखपुरा समाहरणालय सभा कक्ष में ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित सभी योजनाओं की समीक्षा की गयी ।

समीक्षोपरांत माननीय मंत्री ने ‘‘जीविका दीदी की सिलाई घर प्रशिक्षण-सह-उत्पादन केन्द्र‘‘ का उद्घाटन किया ।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-यह ‘‘सिलाई घर प्रशिक्षण-सह-उत्पादन केन्द्र‘‘ वीणा पानी जीविका, महिला संकुल स्तरीय संघ, सिरारी द्वारा संचालित किया जा रहा है । इस सिलाई-सह-प्रशिक्षण केन्द्र में कुल 60 सिलाई मशीन की व्यवस्था है । इस सिलाई केन्द्र में एक बार में 40 दीदियां प्रशिक्षण प्राप्त करती है । वीणा पानी जीविका कलस्टर की अध्यक्षा श्रीमती रिन्कू देवी ने बताया कि इस कलस्टर में 525 जीविका समूह जुड़ी हुई हैं । श्रीमती रिंकू देवी ने बताया कि हमारा लक्ष्य सभी 525 समूहों की दीदियों को प्रशिक्षित करना है । इस प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रारंभ में 9 दिन का प्रशिक्षण दिया जाता है । पंखा जीविका समूह की सदस्या श्रीमती निशा देवी ने बताया कि मेरी इस काम में काफी दिलचस्पी है । मैं प्रशिक्षण ले रही हूँ । मैं अपने काम से संतुष्ट हूँ । मुझे जो भी काम का ऑर्डर मिलेगा उसे मैं अपनी पूरी लगन से पूर्ण करूंगी ।

माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने मीडिया कर्मियों एवं उपस्थित लोगों से वार्ता के क्रम में बताया कि हमारे राज्य के मुखिया श्री नीतीश कुमार जी की यह सोच रही है कि जब हम गाँव की महिलाओं को कार्य कुशल एवं समृद्ध बना देगें तब हमारा गाँव स्वतः विकसित होने लगेगा एवं आत्मनिर्भर होने लगेगा । इसी कड़ी में शेखपुरा जिला के ग्रामीण महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देकर कार्य कुशल बनाया जा रहा है इससे रोजगार के अवसर पैदा होगें और ग्रामीण महिलाओं की आमदनी बढ़ेगी । माननीय मंत्री श्री कुमार ने कहा कि जीविका के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में और भी कई अच्छे कार्य हो रहे हैं । शेखपुरा जिला के ही चांदी गाँव में प्याज का पाउडर बनाने का कार्य चल रहा है । यह पाउडर आयुर्वेद की दृष्टि से बहुत गुणकारी है ।

इस उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर उप विकास आयुक्त, शेखपुरा के पूर्व विधायक श्री रणधीर कुमार सोनी, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव, जद यू0 डॉ0 अर्जुन प्रसाद सिंह, श्री निवास सिंह आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

 

Related Articles

Back to top button