ब्रेकिंग न्यूज़

जुम ऐप के माध्यम से राजद का ऑनलाइन बैठक सम्पन्न

भोजपुर गुड्डू कुमार सिंह राष्ट्रीय जनता दल भोजपुर ज़िला इकाई द्वारा ज़ूम ऐप के माध्यम से तमाम प्रखंड अध्यक्षों और प्रधान महासचिवों की एकदिवसीय बैठक ज़िलाध्यक्ष श्री बीरबल यादव के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से कोरोना महामारी की प्रखंड स्तरीय जायज़ा लिया गया और साथ ही संगठन के मज़बूती और विस्तार पर चर्चा की गयी।बैठक को सम्बोधित करते हुए ज़िलाध्यक्ष श्री बीरबल यादव ने कहा कि आज के समय में कोरोना महामारी में बिहार की स्तिथि बद से बदतर हो गयी है। सूबे में स्वास्थ्य व्यवस्था भी बदहाल है। और ऐसे समय में बिहार की डबल इंजन वाली सरकार नकारात्मक राजनीति कर रही है। श्री यादव ने तमाम प्रखंड अध्यक्षों से भी स्तिथि की जानकारी ली। वहीं संगठन के मज़बूती और विस्तार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तमाम प्रखंड अध्यक्षगण बूथ लेवल तक की कमिटी जल्द से जल्द ज़िला प्रधान कार्यालय को सुपुर्द कर दें।वहीं दूसरी तरफ़ ज़िला प्रधान महासचिव श्री रामबाबु पासवान ने कहा की इस विकट परिस्तिथि में हम सभी राजद कार्यकर्ता ऑनलाइन भी जुड़े हुए हैं यह क़ाबिलेतारीफ़ है। उन्होंने कहा कि हर ग़रीब-लाचार लोगों की सेवा करना हम राजद कार्यकर्ताओं का पहला कर्तव्य है जिसका निर्वहन भी पूरे लगन से करना है। वहीं संगठन के मज़बूती पर उन्होंने तमाम प्रखंड अध्यक्षों से उनके पंचायत और बूथ स्तर के कमिटी की समीक्षा की।बैठक में मुख्य रूप से छात्र नेता आलोक रंजन , प्रो. सियाराम राय , सुदेश्वर सिंह , रफ़ी रिज़वी , भोला खान , विमल कुमार , लालबाबु सिंह , चंद्रभूषण सिंह , राम सुभग बिंद , शिवपरसन यादव , अक्षयलाल चौधरी , जहांगीर अंसारी , बसंत राम , ओमप्रकाश शर्मा , मेराज खान समेत तमाम प्रखंड के प्रधान महासचिव और प्रवक्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button