अपराधप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जमुई में व्यापारी के घर पर नक्सली हमला, लूटपाट के बाद कारोबारी व पुत्री को मारी गोली…

जमुई, मंगलवार की रात साढ़े सात बजे मलयपुर थाना क्षेत्र के मलयपुर बस्ती में मनोरम ज्वेलर्स के घर में दो बोलेरो पर सवार दो दर्जन नक्सलियों ने हमला कर दिया और घर में लूटपाट की।बताया जाता है कि सभी अत्याधुनिक हथियार से लैस थे।जिसमें आधा दर्जन महिलाएं भी शामिल थी।एक घंटे तक लूटपाट करने के बाद नक्सलियों ने राज बहादूर की 18 वर्षीय पुत्री मुस्कान के पैर में गोली मार दी।घायल अवस्था में उसे जमुई के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार सभी नक्सली पुलिस वर्दी में थे।अत्याधुनिक हथियार से लैस पुलिस वर्दी में नक्सलियों ने दरवाजा खुलवाया और पांच नक्सली घर में प्रवेश कर गए।बाकी अन्य लोग दरवाजा व आस पास नजर रखने लगे।नक्सलियों के हाथ में तीर-बिजर और कुल्हाड़ी भी था।लूटपाट करने के दौरान राज बहादूर का भगीना पांड़े ने नक्सलियों पर डंडे से प्रहार करने का प्रयास किया तो नक्सलियों ने तीन राउंड गोली भी चलाई।लगभग साढ़े आठ बजे सभी लाल सलाम का नारा लगाते हुए सभी देवाचक की ओर भाग गए।पुलिस को सूचना मिलने पर पीछा भी किया परंतु अभी तक कुछ जानकारी हासिल  नहीं हुई है।एसडीपीओ व मलपुर, बरहट थाना की पुलिस घटनास्थल पर जानकारी लेकर छापेमारी कर रहे हैं।जमुई पुलिस नर्सिंग होम मे राज बहादूर साह और उनकी पुत्री से पूछताछ कर रही है।राज बहादूर साह इस इलाके का एक बड़ा व्यवसायी है।जमुई में सोने-चांदी का पुराना व्यवसायी है।इसके अलावे उनके जमुई-मलयपुर बायपास में एक पेट्रोल पंप भी है।इस दौरान नक्सलियों ने व्यवसायी राज बहादूर साह के हाथ में भी गोली मार दी।घायल अवस्था में उनका भी इलाज डॉo नीरज साव के निजी नर्सिंग में किया जा रहा है।

रिपोर्ट-अजय कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button