अपराध
40 लीटर शराब के साथ बाइक सवार युवक गिरफ्तार।…
गुड्डू कुमार सिंह /आरा :-तरारी प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत तरारी थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान बाइक सवार युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया . तरारी थानाअध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर ने बताया कि बांधव गांव के समीप वाहन चकिंग अभियान के दौराण 40 लीटर शराब के साथ बाइक सवार युवक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जैदपुर गांव निवाशी दिनेश चौधरी के पुत्र रामलखन कुमार को गिरफ्तार किया गया . तरारी थाना पुलिश ने बताया कि गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया .


