देशराज्य

कश्मीर में तीन आतंकी मार गिराए,लेकिन लश्कर कमांडर अबू दुजाना भाग निकला….

bp3095988-small

कश्मीर के नगरोटा में हुए आतंकी हमले की जांच के लिए एनआईए की पांच सदस्यों की टीम गुरुवार को दिल्ली से यहां पहुंची।टीम लीडर आईजी रेंज के अफसर मुकेश सिंह हैं जो जम्मू-कश्मीर पुलिस कैंडर में बतौर आईजी हैं।एनआईए में उनकी पोस्टिंग बतौर डीआईजी हुई है।टीम शुक्रवार को विस्तृत जांच करेगी। गुरुवार को टीम वहां गई जहां, हमला किया गया था।आतंकियों ने पुलवामा जिले में एक और बैंक से गुरुवार को 10 लाख रुपए लूट लिए।नोटबंदी के बाद आतंकी संगठनों की आर्थिक हालत खराब चल रही है,इसलिए वे अब बैंकें लूटने लगे हैं।सुबह अरीहाल क्षेत्र का बैंक खुला तो हथियारों से लैस चार आतंकी दो गाड़ियों में धमके।पूरे स्टाफ को बंदूकें दिखाकर कोने में बिठा दिया।फिर दस लाख रुपए लेकर भाग गए।पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया,लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।कुछ दिन पहले भी इसी तरह बैंक लूटा गया था।सुरक्षाबलोंने कश्मीर में अनंतनाग जिले के हुसैनपोरा इलाके में गुरुवार को हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया है।इसी जगह लश्करे तैयबा का कमांडर अबू दुजाना भी छिपा हुआ था,लेकिन वह बुधवार रात भागने में कामयाब रहा।तभी से यहां ऑपरेशन जारी है।सेना सूत्रों के अनुसार हुसैनपोरा गांव में बुधवार शाम को सर्च ऑपरेशन चलाया गया था,लेकिन यहां के लोग आतंकियों की ढाल बनकर बीच में गए थे।इसके बाद आतंकी भाग निकले थे, लेकिन वे ज्यादा दूर जाकर गांव में ही छिप गए थे।गुरुवार सुबह फिर से इसी गांव में सर्चिंग की गई।ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से हुई मुठभेड़ दिनभर चलती रही।इस बीच तीन आतंकियों राहिल अमीन,मजीद जरगर तथा वसीम को मार गिराया गया।मुठभेड़ के दौरान इलाके के लोग बीच में आकर आतंकियों को भगाने का मौका दे रहे थे।फायरिंग की चपेट में आने से एक नागरिक की मौत हो गई और एक घायल हो गया।मुठभेड़ के समय रेल सर्विस और इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दी गई।

रिपोर्ट:-संवाद सूत्र KS/0155

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button