ब्रेकिंग न्यूज़

*वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय,आरा स्नातक भाग-1 सत्र(2020-21) के ऑनलाइन नामांकन में आरक्षण नियमों का नहीं हो रहा अनुपालन- आइसा* *सभी नामांकन को रद्द करने व त्रुटि को तुरंत सुधार कर आरक्षण प्रावधान के अनुसार मेरिट लिस्ट प्रकाशित करते हुए नामांकन लेने के लिए छात्र संगठन आइसा 7 अगस्त को विश्वविद्यालय का घेराव करेगा-आइसा* *ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन(आइसा)

हरि जी पाण्डे पटना :-04.09.2020 ज्ञात हो कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन(UG) में ऑनलाइन नामांकन चल रहा है। पिछले दिनों विश्वविद्यालय ने स्नातक भाग-1 सत्र(2020-21) का 1st मेरिट लिस्ट जारी किया। इस मेरिट लिस्ट में आरक्षण नियमों का अनुपालन नहीं किया गया है। इस नामांकन प्रक्रिया में भारी धांधली हो रही है। ये गड़बड़ियां कुछ इस प्रकार हैं:-

 

1.जिस आधार पर कटऑफ लिस्ट जारी किया गया है पूरी तरह से आरक्षण रोस्टर को ताख पर रख कर मेरिट लिस्ट बनाया गया है। इसमें कई कॉलेजों में GENERAL और ST का बराबर कटऑफ है तो कहीं GENERAL और BC 1 का या BC 2 या BC 2 गर्ल्स का कटऑफ बराबर है। तो कहीं BC 2 का BC 1 से कटऑफ ज्यादा है, कहीं ST का SC से कटऑफ ज्यादा है।

2. के.के मंडल जगदीशपुर कॉलेज के ECONOMICS में General व SC का कटऑफ 2nd कटऑफ से 1st कटऑफ से ज्यादा है। 1st कटऑफ GENERAL का 62.60 है तो 2nd कटऑफ 75.8 है। SC का 1st कटऑफ 49.6 है तो 2nd कटऑफ 56 है।

3. इसी कॉलेज के पोलिटिकल साइंस में GENERAL का 1st कटऑफ 66.8 है तो 2nd कटऑफ 79.8 और SC का 1st कटऑफ 58.0 है तो 2nd कटऑफ 60.0 पर निकाला गया है।

4. इसी कॉलेज का HISTORY में GENERAL का 1st कटऑफ 74.4 है तो 2nd कटऑफ 81.8 है।

5. महिला कॉलेज जगदीशपुर के HISTORY में GENERAL का 1st कटऑफ 70.0 है तो 2nd कटऑफ 81.8 है और BC 1 का 1st कटऑफ 60.0 है तो 2nd कटऑफ 63.2 है।

6. मेरिट लिस्ट जानने का अधिकार सभी छात्रों को होता है लेकिन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने 1st मेरिट लिस्ट को अपने वेबसाइट से हटा दिया है और 2nd मेरिट लिस्ट भी कोई छात्र देखना चाहे तो वो नहीं देख सकता उसे सिर्फ किस किस कॉलेज में एडमिशन के लिए सेलेक्शन हुआ है ये पता चलेगा।

आज आइसा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आइसा राज्य सचिव सबीर कुमार, जिलासचिव रंजन कुमार, जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार, सहसचिव संजय साजन, सुशील यादव थे।
आइसा नेताओं ने कहा कि ये वो डाटा है जिस कॉलेज का डाटा हमलोगों को मिल पाया है। ऐसे कई कॉलेज हैं जिसमें इस तरह की भारी गड़बड़ियां हैं। जिस आधार पर मेरिट लिस्ट निकाला गया है ऐसे में कैटेगरी के छात्र जो GENERAL से अधिक नम्बर लाते हैं उनको भी अपने केटेगरी में ही लेना पड़ेगा, जो कि आरक्षण नियमों का उल्लंघन है। अबतक हजारों-हजार छात्र नामांकन ले चुके होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन दलित-पिछड़े तबके से आनेवाले छात्रों को शिक्षा लेने से वंचित कर रही है। विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन की सीट कम है, हर साल हजारों छात्र कॉलेज में नामांकन लेने से वंचित रह जाते हैं और अब विश्वविद्यालय प्रशासन नामांकन में उलटफेर कर वैसे छात्र जो गरीब-दलित-पिछड़े समुदाय से आते हैं उनको पढ़ने से रोक रही है।
इस देश की सरकार वैसे भी शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने पर तुली है। नई शिक्षा नीति 2020 को लाकर शिक्षा व्यवस्था को निजीकरण कर एक खास तबके के लिए शिक्षा को रिज़र्व कर रही है, और निजीकरण में वंचित समुदाय को मिलने वाली आरक्षण की कोई गुंजाइश ही नहीं है। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति
और छात्र कल्याण अध्यक्ष उसी का पालन कर रहे हैं।

छात्र संगठन आइसा इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ये मांग करती है कि सभी नामांकन को रद्द किया जाए व त्रुटि को तुरंत सुधार कर आरक्षण प्रावधान के अनुसार मेरिट लिस्ट प्रकाशित करते हुए नामांकन लिया जाए।
जारी रंजन कुमार जिलासचिव आइसा*

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button