विश्वविद्यालय प्रतिनिधि ने महाविद्यालय का किया निरीक्षण…..
गुड्डू कुमार सिंह /गडहनी- वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के संबद्ध ईकाई जन सहकारी कॉलेज बराप (गड़हनी) भोजपुर के डिग्री प्रभाग के विश्वविद्यालय द्वारा मनोनीत विश्वविद्यालय प्रतिनिधि-सह-सचिव डॉ. दीनानाथ पंडित, जंतु विज्ञान विभाग का आगमन महाविद्यालय में लगभग 10:30 में हुआ l परंतु उस समय महाविद्यालय में कुछ शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों की उपस्थित नग्न थी साथ ही वर्ग संचालन ठप पड़ा था। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि-सह-सचिव के आने की सूचना मिलने पर आपाधापी में शिक्षक कर्मचारी उपस्थित हुए। महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उनके आने का स्वागत किया। तत्पश्चात सचिव द्वारा महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया।उसके बाद सचिव द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत ज्ञापांक सी/915/Estab/2024 दिनांक 09/05/2024 एवं अन्य निर्गत पत्रों के आलोक में वरीय शिक्षक को प्रभारी प्राचार्य नियुक्त करने हेतु अभिलेखों का अवलोकन करने के साथ लेखा संबधी एवं वर्ग संचालन इत्यादि का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में इंटर प्रभाग के प्राचार्य-सह-सचिव डॉ. अरविंद कुमार पंकज सहित सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।डाॅ पंकज ने विश्वविद्यालय प्रतिनिधि-सह-सचिव से कहा की महाविद्यालय में शांति व्यवस्था को कायम रखते हुए शैक्षणिक वातावरण को सुचारू रूप संचालित करवाया जाए। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि-सह-सचिव ने कहा की विश्वविद्यालय, राज्य सरकार के निर्देशानुसार महाविद्यालय का संचालन नियमानुसार किया जाएगा और आज का निरीक्षण प्रतिवेदन कुलपति एवं शिक्षक प्रतिनिधि-सह-अध्यक्ष को ससमय समर्पित कर दिया जाएगा।निरीक्षण के क्रम में सीनेटर डॉ. एस. के. तिवारी एवं अन्य, तथा महाविद्यालय के वरीयतम शिक्षक प्रो. जितेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित प्रो सुरेश सिंह, शंभू शरण सिंह, अजय कुमार चौबे, ओम प्रकाश सिंह, मृत्युंजय कुमार सिंह, रमेश कुमार चौबे, कुमार अरविंद सिंह, ललित सिंह, ललन मेहता, डॉ. विश्वास, रामलखन सिंह, रमाकांत पाठक, अखिलेश कुमार मिश्र, रवि भूषण सिंह, बिमलेश मिश्र, अरविंद सिंह, सचिन कुमार पाण्डेय, ब्रजेश तिवारी, सुनील कुमार पाण्डेय एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।