ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : DM की अध्यक्षता में जिलांतर्गत सभी भू-अर्जन तथा वृहत परियोजनाओं की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में हुई सम्पन्न..

कटिहार रेलवे मंडल को कार्य में तेजी लाने हेतु अतिरिक्त दो अमीन प्रतिनियुक्ति करने का DM ने दिया निर्देश।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में किशनगंज जिलांतर्गत सभी भू-अर्जन तथा वृहत परियोजनाओं की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सरकारी ज़मीन का अधिग्रहण, निर्माणाधीन परियोजनाओं आदि के विषय पर विस्तृत समीक्षा हुई। सर्वप्रथम इस बैठक में पिछले बैठक में दिए गए निर्देश का अनुपालन की समीक्षा की गई। बैठक में इंडो नेपाल बॉर्डर सड़क, अररिया गलगलिया सड़क में अधिग्रहित होने वाली भूमि के एलपीसी निर्गत करने के बिन्दु पर ठाकुरगंज सीओ को पूर्ण में निर्गत निर्देश के अनुपालन पर मुख्य रूप से सख्ती के साथ समीक्षा हुई। अवशेष एलपीसी 23 अगस्त तक पूर्ण करने का निर्देश समाहर्ता द्वारा दिया गया। अंचल अधिकारी, ठाकुरगंज और टेढ़ागांछ को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। अररिया-गलगलिया नई बड़ी लाइन निर्माण में अधिग्रहित भूमि पर निर्माण कार्य तथा इस रेल लाइन निर्माण हेतु शेष बचे भूमि अधिग्रहण हेतु नोटिस तामिला कराने, एसएसबी 12वीं बटालियन दिघलबैंक अन्तर्गत दिघलबैंक अंचल के कोढोबाड़ी में बीओपी कैंप हेतु भू-अर्जन, एसएसबी 19वीं बटालियन हेतु ठाकुरगंज में भू-अर्जन, भारत नेपाल सीमा सड़क निर्माण परियोजना हेतु वांछित भू-अर्जन, भारतमाला परियोजना अंतर्गत अररिया गलगलिया एनएच का फोरलेन करने हेतु अर्जित भूमि में निर्माण कार्य तथा टोल नाका के लिए उपलब्ध कराए गए भूमि का अधिग्रहण, संबंधित भूमि का एलपीसी निर्गत करने, ऑयल इंडिया लिमिटेड के पाइप लाइन निर्माण हेतु भू-अर्जन, किशनगंज सिविल हवाईपट्टी के निकट एयर फोर्स स्टेशन हेतु भू-अर्जन, सीमा शुल्क स्थल गलगलिया की स्थापना हेतु भू-अर्जन, पावर ग्रिड निर्माण, व्यवहार न्यायालय के कर्मी के आवास निर्माण के भू-अर्जन आदि पर समीक्षा समेत जिला मुख्यालय स्तर पर कार्यालय विस्तार, आधारभूत संरचना विकासात्मक व कल्याणकारी लोक प्रयोजन तथा लैंड बैंक की स्थापना के बिन्दु पर समीक्षा कर तद्नुसार समाहर्ता ने कार्यों में तेजी लाने और नियमानुसार कार्रवाई हेतु जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सहित उपस्थित पदाधिकारियों को यथा आवश्यक निर्देश दिए। वही कटिहार रेलवे मंडल को कार्य में तेजी लाने हेतु अतिरिक्त दो अमीन की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया। समाहर्त्ता, डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा अररिया गलगलिया न्यू बीजी रेल लाइन परियोजना अंतर्गत ठाकुरगंज, दिघलबैंक, टेढ़ागाछ अंचल में अंतर्निहित भूमि पर अवस्थित परिसंपति, संरचना, पेड़ पौधों का प्राप्त मूल्यांकन प्रतिवेदन के आधार पर प्राकल्लन तैयार करने, किशनगंज जिलांतर्गत महानंदा बेसिन, सब बेसिन अंतर्गत फेस 2 रतवा नदी पर तटबंध निर्माण में संबंधित शेष लंबित अधियाचना जमा करने का निर्देश बाढ़ प्रमंडल व जल निस्सरण को दिया गया। अररिया गलगालिया एनएच 327 इ के निर्माण कार्य में किशनगंज जिला अंतर्गत पड़ने वाले क्षेत्र में कार्य की वस्तुस्थिति पूर्णिया प्रमंडल एनएच के उपस्थित प्रतिनिधि ने जानकारी दी और चयनित एजेंसी के द्वारा कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की सूचना दी गई। समीक्षा के क्रम में समाहर्त्ता डॉ आदित्य प्रकाश ने इन सब परियोजनाओं में कार्य प्रारंभ कर प्रगति से अवगत कराने का निर्देश दिया। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण प्रमोद कुमार राम, ज़िला भू-अर्जन पदाधिकारी राशिद आलम, संबंधित समादेष्टा, लाइन डिपार्टमेंट के संबंधित पदाधिकारी, विभिन्न निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button