आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा मिशन का हुआ आगाज।…
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-अभिभावक परम आदरणीय श्री अनिल कुमार चीफ पोस्टमास्टर जेनरल बिहार सर्किल, पठना के कुजल नेतृत्व में एवं परम आदरणीय निदेशक श्री पवन कुमार डाक मेवाएँ (मु.) पटना के मार्गदर्शन में एवं साथ में श्री रणधीर कुमार, डाक अधीक्षक, पठना साहिव मंडल के आदेशानुसार डाकघर के माध्यम से श्री विपिन
प्रमाद पोस्टमास्टर, लोहिया नगर प्रधान डाकघर, श्री शिव रंजन पासवान, उप डाकपाल, लोहिया नगर, श्री मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष, लोहिमा नगर व जन संपर्क निरीक्षक श्री रविन्द्र प्रसाद सिंह, लोहिया नगर के साथ माथ लोहिया नगर के अन्य डाक कर्मी भी मौजूद रहे। इस अभियान के तहत आईएफएम श्री मनीष कुमार अरविन्द और माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद के प्रतिनिधि श्री हिमांशु कुमार को पोस्टमास्टर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के तहत उन्हें तिरंगा झंडा देकर इस अभियान को सफल बनाया गया है। इस अभियान में पटना माहिव मंडल के अंतर्गत लोहिया नगर डाकघर के सभी डाककर्मी काफी उत्साहित हैं एवं उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु पूर्ण रूप से प्रयासरत हैं। माथ हम सभी को आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हर घर तिरंगा जैसे देश भक्ति एवम् राष्ट्र निर्माण के कार्य में हम सभी अपना सर्वोच्च योगदान देंगे एवम् पटना माहिव डाक मंडल परिवार के सम्मान में वृद्धि करेंगे।