किशनगंज : विश्व पर्यावरण दिवस पर सिविल कोर्ट परिसर में किया गया वृक्षारोपण
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा ठोस अवशिष्ट प्रबंधन, पर्यावरण कानून, विश्व पर्यावरण दिवस पर सरकार की नीतियां आदि पर व्यवहार न्यायालय परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
किशनगंज, 05 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के तत्वावधान में संजय अग्रवाल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर में वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संजय अग्रवाल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अनुराग, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, कुमार गुंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, बिपिन कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, मनीष कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय, विपिन भारद्वाज, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ, ओम शंकर, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रोहित श्रीवास्तव, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम, अपूर्वा नायक, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय, इंजमामुल हक़, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, रंधीर कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, एवं रामीजुर रहमान, न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी, किशनगंज ने वृक्षारोपण किया। संजय अग्रवाल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लोगों से पर्यावरण को स्वच्छ बनाने तथा पेड़ पौधों का संरक्षण करने एवं प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करने का सन्देश दिया। उक्त कार्यक्रम के अतिरिक्त बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा ठोस अवशिष्ट प्रबंधन, पर्यावरण कानून, विश्व पर्यावरण दिवस पर सरकार की नीतियां आदि पर व्यवहार न्यायालय परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पैनल अधिवक्तागण, पारा विधिक स्वयं सेवकों एवं अन्य लोगों ने भाग लिया।