“*हमारा देश अपनी स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है।….*
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/इस उपलक्ष्य मे आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर लोहिया नगर प्रधान डाकघर मे हर्षोउल्लास के साथ झंडातोलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि हमारे आदरणीय श्री रणधीर कुमार,डाक अधीक्षक पटना साहिब डिवीज़न,पटना के द्वारा झंडातोलन किया गया।साथ मे आदरणीय श्री मनोज कुमार मधुकर सहायक निर्देशक भागलपुर,श्री उमाशंकर कुमार सहायक डाक अधीक्षक पटना सिटी,श्री संजीव सुमन झा,सहायक डाक अधीक्षक बाढ़,श्री अभिषेक कुमार निरीक्षक लोहिआ नगर अनुमंडल,श्री विपिन प्रसाद पोस्टमास्टर लोहिया नगर प्रधान डाकघर,श्री मनोज
कुमार सहायक डाकपाल,श्री अनिल कुमार उपडाकपाल,श्री नीरज कुमार उपडाकपाल,श्री रविंद्र कुमार सिंह PRI,श्री गोविंद कुमार एवं HO/DO के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। यह एक ऐसा दिन है जब हम अपने देश की आजादी की खुशी में जश्न मनाते हैं और उन शहीदों को याद करते हैं जिन्होंने हमारे देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।आजादी की सालगिरह का दिन उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने का भी है जिन्होंने इस देश को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। यह दिन हमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, सरदार वल्लभभाई पटेल, लाला लाजपत राय, रामप्रसाद बिस्मिल समेत सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है*।