ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

समाहरणालय सभा कक्ष में ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की गई। इस समीक्षा बैठक में माननीय मंत्री ने सभी विभागीय योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की तथा लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-समीक्षा के क्रम में माननीय मंत्री ने लंबित आवास को शीघ्र पूरा करने तथा जिनका आवास पूर्ण हो चुका है उन लाभार्थी को तृतीय किस्त की राशि के भुगतान का भी निर्देश दिया।
इस समीक्षात्मक बैठक के बाद माननीय मंत्री द्वारा सिवान जिला के ही मैरवा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरियारी में पंचायत कार्यालय भवन का निर्माण कार्य एवं अन्य जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया गया। साथ ही इसी पंचायत में आरटीपीएस काउंटर एवं डब्ल्यू पी यू का भी उद्घाटन किया गया।

इस उद्घाटन समारोह के अवसर पर माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने वहां उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की सरकार गांव, ग्राम पंचायत से लेकर राज्य की राजधानी तक विकास का जाल फैला रही है। आज गांव-गांव एवं टोले-टोले में सड़क का जाल बिछ चुका है। बिजली की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है। शिक्षा के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सभी सुविधाओं से युक्त अस्पताल एवम् मुफ्त दवाई की व्यवस्था की गई है।

आगे माननीय मंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पूरे राज्य में कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं। गरीबों को आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। मनरेगा योजना अंतर्गत राज्य के प्रत्येक पंचायत में एक खेल मैदान विकसित किया जा रहा है, जिससे गांव के प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी प्रतिभा निखार सकें तथा जिस खेल में उनकी अभिरुचि है, उस खेल में आगे बढ़ सके। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से श्री *नीतीश कुमार माननीय मुख्यमंत्री* ने सरकारी सेवा में उन्हें आरक्षण दिया है, ताकि राज्य के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सरकारी सेवा में नियोजित हो सके। बेरोजगारी दूर करने के उद्देश्य से कई कार्य किए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। साथ ही साथ सरकार द्वारा सिपाहियों के भर्ती की भी प्रक्रिया प्रारंभ की गई है, ताकि राज्य के होनहार एवं बेरोजगार युवक इस नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होकर नियोजित हो सके।

सिवान जिला अंतर्गत मैरवा प्रखंड के मुरियरी पंचायत में कुल 14 वार्ड हैं तथा यहां घरों की संख्या 2300 है। इन सभी घरों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु हरा डस्टबिन एवं नीले डस्टबिन का वितरण किया गया ताकि वहां के निवासी गीला कचरा को हरा डस्टबिन में तथा सूखा कचरा को नीला डस्टबिन में संग्रहित कर सके और फिर इसका निष्पादन किया जा सके।

इस समारोह में जिरादेई के विधायक श्री अमरजीत कुशवाहा एवं जिला पदाधिकारी सिवान श्री मुकुल कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे। इसके अलावा इस कार्यक्रम में सिवान जिला के जदयू जिला अध्यक्ष श्री चंद्र केतु सिंह, जदयू के कार्यकर्ता मोहन राजभर जी, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री मुर्तजा जी, जदयू के वरिष्ठ नेता मंसूर आलम साहब, प्रोफेसर जयराम यादव जी, मुरियारी पंचायत के मुखिया श्री अजय भास्कर चौहान, प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र कुशवाहा मुखिया अमित कुमार सिंह एवं सिवान जिला के विभिन्न पंचायतों से आए मुखिया चंदन सिंह, अंगद तिवारी, मनोज कुमार मांझी, तनवीर अहमद, शशि यादव के अलावा कई प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सम्मिलित थे।
…. अंजनि कुमार, आप्त सचिव मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग बिहार।

Related Articles

Back to top button