R.T.Iदेशब्रेकिंग न्यूज़
अब देना होगा सुचना का जबाब नहीं तो होगा आन्दोलन…
राज्य के विभिन्न जिलों से आये सैंकड़ों आक्रोशित आरटीआई कार्यकर्ताओं/आवेदकों , समाजसेवियों,भ्रष्टाचार विरोधियों ने”सूचना अधिकार रक्षा मंच (सार्म)”के नेतृत्व मे झारखंड के मुख्य सूचना आयुक्त”आदित्य स्वरुप”के द्वारा आरटीआई के प्रति हिटलर शाही तरिके से अपनाये/लागु किये गये”कलंक स्वरुप”कार्यशैली के विरोध में अपना आक्रोश व्यक्त करते हुये मुख्य सूचना आयुक्त का पुतला फूँका गया।इस मौके पर सूचना अधिकार रक्षा मंच के महासचिव “आनंद किशोर पंडा”ने मंच की ओर से भ्रष्ट राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के हिटलरशाही कार्यशैली के खिलाफ चलाये जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के अगले चरण”06 फरवरी को विधानसभा के समक्ष एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल”किये जाने का एलान करते हुये राज्य के तमाम आरटीआई कार्यकर्ताओं/आवेदकों,भ्रष्टाचार विरोधियों, समाज सेवियों के साथ साथ सरकार एवं राज्य मुख्य सूचना आयुक्त को स्पष्ट संदेश दिये




